[2025] Rapidrupee Kya Hai in Hindi | Rapidrupee Fake or Real | Rapidrupee Review

क्या आप भी पैसो की कमी के वजह से हर महीने परेशान रहते है? क्या आपके साथ भी महीना खतम होते होते सारे सैलरी के पैसे ख़तम हो जाते है? अगर ये सच है तों आज के लेख में आपको आपकी इस दिक्कत का हलमिल जायेगा। जी हां आज हम आपके लिये एक इंस्टेंट लोन App को रिव्युव करने वाले है। जिसका नाम है Rapidrupee Loan App

Rapidrupee एक ऐसा लोन App है जो केवल 20 मिनट जैसे कम समय में आपकी लोन अप्रूव करावाके आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन के पैसे ट्रांसफर कर देता है। इतना ही नहीं यह केवल 1% प्रति माह का इंट्रेस्ट रेट चार्ज करता है जो की बहोत ही अच्छी बात है।

Rapidrupee Kya Hai?

आज कल मार्किट में बहोत सारे लोन Apps आ गये है। जो ग्राहकों को इंस्टेंट लोन देने का दावा करते है। लेकिन लोन देने के बाद वो उनसे काफी ज्यादा इंट्रेस्ट वसूल करते है। जो की एक बहोत बुरी बात है। यहाँ ग्राहक इंस्टेंट लोन लेने के चक्कर में एक ज्यादा व्याज लेने वाली लोन App से लोन ले लेते है और बाद में पछताते है। इस लिये अब लोगो ने ऐसी इंस्टेंट लोन Apps पर भरोसा करना छोड़ दिया है। लेकिन आज हम आपके सामने जो लोन App रिव्यु करने वाले है वो नहीं एक अच्छी लोन App है बल्कि उसका व्याजदर भी बहोत कम है जिसे हर को ऑफॉर्ड कर सकता है।

तों चलिए अब ज्यादा समय ना गावाते हुए आज के इस लेख में आपके मन में उमड़ रहे सवाल जैसे की Rapidrupee App Kya Hai?, Rapidrupee App Real or Fake, Rapidrupee App Kaise Download kare?, Rapidrupee App review, Rapidrupee App se Loan Kaise le? के जवाब हम आपको देंगे। इसके लिये बस आपको इस लेख में अंत तक बने रहना होगा।

Rapidrupee Kya Hai In Hindi?

आजकल Rapidrupee App इंटरनेट पर चर्चा का विषय बानी हुई है। अगर आप भी आम लोगो की तरह Rapidrupee App Kya Hai? ये सर्च कर रहे है तों हम आपको बता दे की Rapidrupee App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफार्म है जो लोगो को तुरंत बिना किसी पेपर वर्क के लोन उपलब्ध करवाता है। जिसके लिये आपको सिर्फ इसके App को download करके अप्लाई करना होता है।

आज के ज़माने में हर किसी को किसी ना किसी घड़ी तुरंत पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है। ऐसे में अगर कंही से पैसे उपलब्ध ना हुए या फिर आपको ज्यादा व्याज दे के पैसे लेने की नौबत आ जाये तों आप बड़ी मुसीबत में आ सकते है। यहाँ Rapidrupee ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपकी मुसीबत की घड़ी में काम आ सकता है। यहाँ से आप तुरंत पैसे लोन पर ले सकते हो जो की आपके बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर कर दिए जायेंगे। और यही नहीं ये प्लेटफार्म आपको EMI की भी सुविधा उपलब्ध करवाता है जिसे चलते आप बड़ी आसानी से किस्तों में अपने लोन का पैसा भर सकते है। और ये आपसे व्याज के नाम पर मात्र 1% ही ले रहा है आपको इससे अच्छा सौदा शायद ही कंही और देखने को मिल सकता है।

Rapidrupee को AFG BUSINESS SOLUTIONS (INDIA) PRIVATE LIMITED के द्वारा कार्यरत किया जाता है। यह कंपनी RBI अप्रूव NBFC है। यह कंपनी अपाको Yuvaraj Finance Private Limited के साथ पार्टनरशिप करके लोन प्रदान करता है।

Rapidrupee Loan App Download कैसे करें?

Rapidrupee Loan App Download करना बहोत आसान है। अगर आप भी Rapidrupee App क्या है जान कर इस App से लोन लेना चाहते है तों आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

– सबसे पहले आपको गूगल में Rapidrupee Loan App Download या Rapidrupee Pro या Rapidrupee App या Rapidrupee Apk करके सर्च करना होगा ।
– अब आपके सामने इस App की ऑफिसियल साइट देखने को मिल जाएगी।
– अब आपका इसकी ऑफिसियल साइट पर जाके Download बटन पर क्लिक करना होगा।
– Download बटन पर क्लिक करते ही यह App आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
– अगर आप एक Android यूजर है, तों इस App को आप सीधा गूगल प्लेस्टोर से भी download कर सकते है। जिसके लिये आपको गूगल प्लेस्टोर में Rapidrupee Personal Loan App सर्च करना होगा। तब आपके सामने जो App आयेगी उसे आप अपने मोबाइल में सीधा Download कर के इनस्टॉल कर सकते है।

इस तरह आप Rapidrupee Personal Loan App Download कर पाएंगे।

Rapidrupee Login/Sign Up/Registration कैसे करे?

Rapidrupee App Registration करना बहोत आसान है। अगर आपने Rapidrupee App को Download कर लिया है तों आपको अपने पास आपके ऑफिसियल गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट रखने होंगे क्योंकि उनको रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड करना होगा। Rapidrupee App में रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपको निचे के स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।

– सबसे पहले आपको App को ओपन कर लेना है और अपनी पसंदीदा Language सिलेक्ट कर लेनी है।
– अब आपको App द्वारा मांगी गई हर परमिशन को Allow कर देना होगा और अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
– अब आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गये OTP को वेरीफाई करना होगा और Next बटन पर क्लिक करना होगा।
– अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा और उसके बाद अपनी प्रोफेशनल यानी अपनी बिज़नेस या जॉब डिटेल्स को भरना होगा।
– उसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी होंगी।
– अब इस स्क्रीन पर आपको KYC करवाना होगा। KYC कम्पलीट होते ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के साथ ही आपको लोन अमाउंट दिखेगा जिसे आप अपने लिंक किये गये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Rapidrupee Registration

अगर आपको तुरंत लोन की जरूरत है और आप एक Instant लोन अप्प की तलाश में है तो आप हमारा CASHe Loan App Kya Hai? यह आर्टिकल जरूर पढ़े

Rapidrupee App Se Loan Kaise Le सकते है?

Rapidrupee App से लोन लेने के लिये आपको सबसे पहले इस App को अपने मोबाइल फ़ोन में download करना होगा। जैसे ही आपके मोबाइल में ये App download होती है वैसे ही आपको इस App में रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिये आपको ऊपर दिए गये सारे स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। जैसे ही आप इस App में रजिस्टर हो जाते है वैसे ही आपको अपनी अप्रूव की गई लोन अमाउंट दिख जाएगी। जोकि आपके द्वारा दी गई आएको प्रोफेशनल डिटेल्स और KYC के अनुसार तय की गई होती है। अगर आप इस लोन अमाउंट से सहमत है आपको इसे स्वीकृति देनी होंगी। उसके लिये आपके मोबाइल फ़ोन में एक OTP भेजा जायेगा उसको App में डालते ही आपकी लोन अमाउंट प्रोसेस होना सुरु ओ जायेगा और आधे घंटे में वो अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Rapidrupee Loan Interest Charge And Processing Fee

जैसा की हमने Rapidrupee क्या है में बताया था की Rapidrupee एक NFBC है जिसके चलते इसमे आपको बैंक से अधिक व्याजदर पर लोन अदा किया जायेगा। यहाँ आपको अपनी लोन अमाउंट पर हर महीने 1%से लेके 3% तक व्याज लगता है। Rapidrupee में आपको  APR 36% तक देखने को मिल जायेगा।

यहाँ आप जीतनी लोन अमाउंट लेते है उस पर आपको लोन प्रोसेसिंग चार्ज 5% तक लग जाता है साथ ही साथ आपको लोन अमाउंट पर 18% GST भी चुकाना पडता है।

अगर किसी कारणवश आप EMI भरने में लेट हो गये तों आपको लेट फी भी भरनी पड़ सकती है। यहाँ आपने अगर E Nach एक्टिव किया हुआ है और आपने पैसे नहीं भरे है तों आपको बैंक की और से भी चार्ज लग जाता है।

Rapidrupee Loan Eligibility

यहाँ Rapidrupee से लोन लेने के लिये आपको अपनी पात्रता साबित करनी होंगी जैसे की –

– लोन लेने के लिये आवेदक की उम्र 22 से 60 तक होनी जरूरी है।
– लोन केवल भारतीय नागरिक को ही मिल सकती है।
– सभी KYC डॉक्यूमेंट कम्पलीट होने चाहिये।
– अगर आप कंही जॉब कर रहे हो तों आपकी सैलरी कम से कम ₹10000 होनी चाहिये।
– अगर आप कोई बिज़नेस कर रहे है तों आपको मासिक आय ₹20000 से अधिक होनी चाहिये।
– आपके द्वारा दिया जाने वाला मोबाइल नंबर अपने आधार एवं पान कार्ड से लिंक होना चाहिये।

Documents For Rapidrupee Loan App

अगर आप Rapidrupee से लोन लेना चाहते है तों आपके पास निचे दिए डॉक्यूमेंटस होने जरूरी है।

– पान कार्ड
– आधार कार्ड
– बैंक पासबुक या केंसल चेक
– सैलरी स्लिप (अगर आप जॉब कर रहे है उस स्थिति में)
– बैंक स्टेटमेंट्स (कम से कम 6 से 3 माह) (अगर आप कोई बिज़नेस चला रहे है उस स्थिति में)

Rapidrupee Loan Repayment कैसे करना है?

अगर आपने Rapidrupee से लोन लिया है तों आपको रिपेमेंट के लिये बहोत सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे।

यहाँ आपको आपकी लोन को चुकाने के लिये EMI की सुविधा भी मिल जाएगी जँहा आप 2 महीने से लेके 1 साल तक की EMI करवा के अपनी ली गई लोन का भुगतान कर सकते है।

आपके द्वारा ली गई लोन का भुगतान करने के लिये आपको App में ही अलग अलग भुगतान सुविधा देखने को मिल जाएगी जिसमे आप UPI और अलग अलग पेमेंट गेट वे के माध्यम से अपनी लोन का भुगतान कर सकते है।

Rapidrupee Is Rbi Registered है या नहीं?

आजकल आपको ऑनलाइन कई सारी लोन की Apps देखने को मिल जाएगी जो की दावा करती है की वो सबसे कम व्याजदार में आपको लोन अदा करावती है लेकिन बाद में आए चल कर वो फ्रॉड निकलती है। इसी वजह से अभी लोग किसी नई लोन Apps पर भरोसा नहीं कर पाते है।

शायद आप भी Rapidrupee App के बारे में इंटरेट पर ढूंढ़ते होंगे की Is Rapidrupee App is RBI approved? या Is Rapidrupee loan App is RBI Register? या Is Rapidrupee RBI Approved? इत्यादि।

आपके इन्ही सवालों के जवाब में हम आपको बता दे की Rapidrupee App RBI Aprooved Loan App है। यहाँ से लाखो लोगो ने अभी तक लोन ले चुके है। इसलिए आप इस App पर भरोसा कर सकते है।

Rapidrupee Personal Loan Benefits क्या है?

अगर आप Rapidrupee Personal Loan App द्वारा लोन लेते है तों आपको कुछ फायदे होंगे जो इस प्रकार है –

– इस प्लेटफार्म पर आपका CIBIL Score नहीं माँगा या चेक किया जायेगा।
– आपको यहाँ बड़ी आसानी से आपकी फाइनेंसियल योग्यता के आधार पर लोन मिल जाता है।
– यहाँ पूरा प्रोसेस पेपर लेस होता है।
– यहाँ आप जब चाहे तब पैसे निकाल सकते है।

RapidRupee Safe Or Not?

Rapidrupee App एक सेफ और भरोसेमंद App है। यह App गवर्नमेंट द्वारा योग्यता प्राप्त App है।

इस App के द्वारा अभी तक कई लोगो ने लोन को प्रोसेस करवाया हुआ है।

Rapidrupee Loan App Review

अगर हम Rapidrupee App का रिव्यु करें तों यह App के RBI द्वारा योग्यता प्राप्त इंस्टेंट लोन प्लेटफार्म है। यहाँ से लोन लेना और उसे चुकाना बहोत ही आसान है। यहाँ आपको लोन का भुगतान करने के लिये EMI का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से किश्तो में अपनी लोन का भुगतान कर सकते है।

Rapidrupee App की खास बात यह है की इस App के माध्यम से आप बड़ी आसानी से कम प्रोसेस में अपनी लोन को अप्रूव करावा सकते है। यहाँ आपका CIBIL Score तक चेक किया नहीं जाता है। जो की एक बहोत अच्छी बात है। आप बिना किसी लम्बी प्रोसेस के कम समय में अपनी लोन को इंस्टेंट प्राप्त कर सकते है और आपकी इमरजेंसी में पैसे की वजह से आई हुई दिक्कत को सुलजा सकते है।

अब Rapidrupee App के एक नुक्सान के बारे में बात करें तों जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की यह App NFBC प्लेटफार्म पर कार्यरत  है। यानि इस App के द्वारा मिलने वाले लोन में आपको आम बैंक से ज्यादा व्याज चुकाना पड़ सकता है। इस लिये आप जंहा तक हो सके अगर आपकी लोन बैंक के माध्यम से अप्रूव हो रही है तों इस प्लेटफार्म का सहारा ना ही ले तों अच्छा है। अगर आप को बैंक द्वारा लोन नहीं मिल पा रहा है या फिर आपको लोन बहोत जल्दी और कम समय में चाहिये तों आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

Rapidrupee Review

Rapidrupee Fake Or Real ?

आज के समय में आपको इंटरनेट पर लोन देने वाले कई App देखने को मिल जायेंगे। जो की पहले आपको इंस्टेंट लोन तों दिलवा देते है बाद में आपसे ज्यादा व्याज के रूप में पैसे वसूलते है। और फिर आपको ये एहसास होता है की ये तों हमारे से साथ फ्रॉड हो चूका है।

इसी वजह से कई लोग इंटरनेट पर दिखाने वाली लोन Apps को नजरअंदाज़ कर देते है। शायद अभी तक आपके मन में भी यही सवाल आया होगा की आखिरकार Rapidrupee Loan App Real Or Fake?, या Rapidrupee Personal Loan App Real Or Fake in Hindi आपके इन्ही सवाल का अगर हम एक आसन सा जवाब दे तों Rapidrupee App एक भरोसेमंद और रियल App है। जिसके माध्यम से आप बहोत कम समय में लोन प्राप्त कर सकते है।

अभी तक कई जरूरतमंद लोगो ने इस App के माध्यम से अपनी पैसे की जरूरत को पूरा किया हुआ है। आप भी इस App से माध्यम से लोन ले सकते है और बड़ी आसान किश्तो में अपनी लोन का भुगतान कर सकते है।

इतना ही नहीं ये RBI द्वारा योग्यता प्राप्त पर्सनल लोन प्लेटफार्म है। इस लिये आपको इस प्लेटफार्म से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है और यह प्लेटफार्म NFBC के अंतर्गत कार्य करता है।

Conclusion / निष्कर्ष

आज हमने Rapidrupee प्लेटफार्म के बारे में उन सभी जानकरी को आपके सामने साझा किया है जो आप इंटरनेट पर अक्सर  ढूंढा करते है जैसे की Rapidrupee App Kya Hai?, Rapidrupee App Download Kaise Kare?, Rapidrupee App se Loan kaise paye? Rapidrupee App me Register Kaise Kare?, Rapidrupee App Review, Rapidrupee App Real Or Fake?, Rapidrupee App is Real Or Fake in Hindi इत्यादि जैसे सवालों का हमने उत्तर देने की पूरी कोशिश की है। अगर फिर भी आपको इस App के बारे में और जानकारी चाहिये तों आप हमें निचे कमेंट कर सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs

Rapidrupee App Download कैसे करें?

Rapidrupee App को आप इस App की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर गूगल प्लेस्टोर से सीधा Download कर सकते है।

Is the Rapidrupee App Safe?

Rapidrupee App इस भरोसेमंद और सेफ पर्सनल लोन प्लेटफार्म है। जँहा आप बड़े कम समय में अपनी लोन अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।

Who is eligible for Rapidrupee?

Rapidrupee App में कोई भी जिसकी मासिक आय ₹10000 या उससे अधिक हो और उसकी उम्र 22 से 59 के बिच आती हो। वो इस प्लेटफार्म से लोन प्राप्त कर सकता है।

2 thoughts on “[2025] Rapidrupee Kya Hai in Hindi | Rapidrupee Fake or Real | Rapidrupee Review”

Leave a Comment