Paykassma Kya Hai | Paykassma Review [2025]

Paykassma Review 2025 : अगर आप एक बिज़नेस ओनर है तो आपने Paykassma के बारे में जरूर सुना होगा या फिर अभी भी आप Paykassma kya hai? के बारे में नहीं जानते तो आपको इस लेख में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो इस लेख में अंत तक बने रहिएगा।

अगर आपने Paykassma का नाम पहेली बार सुना है तो आपके मन में भी इस लेख को पढ़ते हुए ये सवाल आ रहे होंगे की आख़िरकार ये Paykassma kya hai?, Paykassma is Real Or Fake?, Paykassma me login kaise kare?, Paykassma Customer Care Number?, Paykassma Owner Kon Hai? और बहोत कुछ, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप इस लेख में अंत तक बने रहते है तो आपके इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे।

Paykassma Review को जानने के लिए आपको हमारे इस लेख में अंत तक बने रहना होगा। तो चलिए बिना समय गवाए जान लेते है आखिरकार ये Paykassma Kya Hai?

Paykassma Kya Hai?

अगर आप कोई ऑनलाइन बिज़नेस चला रहे hai तो आपको हर बार आपने कस्टमर से पेमेंट प्राप्त करने हेतु कोई ना कोई पेमेंट गेट वे की जरूरत आन पड़ी होंगी। यहाँ हम आपको बता दे की Paykassma एक पेमेंट गेट वे है जो आपके कस्टमर से पेमेंट प्राप्त करके सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने में सहायता करता है।

Paykassma Kya Hai?

ऑनलाइन बिज़नेस में आम तौर पर अगर आपकी वेबसाइट पर बहोत ज्यादा मात्रा में लोग आते हो या फिर आप एक e-commerce बिज़नेस चला रहे हो तो आपको एक भरोसेमंद पेमेंट गेट वे की आवश्यकता रहती ही है। Paykassma आपकी इन्ही जरूरत को कड़ी सुरक्षा के साथ पूरी करता है।

पेमेंट गेट वे काम कैसे करता है

पेमेंट गेट वे सामान्य रूप से ग्राहक और व्यापारी के बिच में पैसो की ले दें की प्रक्रिया को सरल बनाने के काम आता है। यहाँ ग्राहक और व्यापारी के बिच में पैसे का ले दें नक़दि नहीं होता है बल्कि यहाँ ग्राहक आपने credit या debit card के जरिये या नेट बैंकिंग का उपयोग कर के या फिर मोबाइल वोलेट या UPI के जरिये पेमेंट करता है तो उसकी पेमेंट को सीधे तौर पर व्यापारी के बैंक खाते में पहुंचाने में यह पेमेंट गेट वे एक मध्यस्थी का काम करता है।

पेमेंट गेट वे के माध्यम से होने वाला पेमेंट पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही होता है इसलिए इस प्लेटफार्म का सुरक्षित होना बहोत जरूरी बन जाता है क्योंकि अभी ऑनलाइन फ्रॉड जा जमाना है कभी भी कोई फ्रॉड होने की संभावना बनी रहती है। Paykassma इस मामले में एक सुरक्षित प्लेटफार्म होने का दवा करता है। आइए अब इस पूरी प्रक्रिया को एक उदाहरण के तौर पर देख लेते है की पेमेंट गेट वे काम कैसे करता है।

ग्राहक का भुगतान करना – मान लीजिये आप की एक e-commerce वेबसाइट है यहाँ एक ग्राहक आता है और वेबसाइट पर उपलब्ध किसी सर्विस का चयन करता है और उसे वो सर्विस पसंद आ जाती है और वो उस सर्विस को खरीदना चाहता है। खरीदने के लिए वो सीधा चेकआउट पेज पर प्रयान करता है और भुगतान की प्रकिया शुरू होती है।

डाटा सुरक्षित रखना – किसी भी पेमेंट गेट वे के लिए ये बात बेहद जरूरी है की वो ग्राहक और व्यापारी के बिच हो रही ले दें की प्रकिया को सुरक्षित रख सके ताकि उनकी निजी बैंक डिटेल्स लिक ना हो। यही चीज पेमेंट गेट वे को भरोसेमंद बनाती है।

पेमेंट रिक्वेस्ट भेजना – अब अगले चरण में जब ग्राहक अपनी कार्ड डिटेल्स पेमेंट गेट वे में भरता है तब पेमेंट गेट वे ग्राहक की बैंक डिटेल्स व्यापारी की बैंक को ट्रांसफर करता है और वो डिटेल्स को कार्ड नेटवर्क को आगे भेजते है।

बैंक की प्रतिक्रिया – यहाँ इस चरण में ग्राहक की बैंक डिटेल्स और पैसे अदा करने की अर्जी को चेक किया जाता है। अगर सारी जानकारी सही और सटीक होती है तो किये गये लेन-देन की स्वीकृति मिलती है और यदि दी गई जानकारी में कोई भी कमी पाई जाती है तो लेन-देन को तुरंत रोक दिया जाता है मतलब लेन – देन को रद किया जाता है।

लेन – देन स्वीकृति – यहाँ इस आखरी चरण में लेन – देन की प्रक्रिया को जाँचा जाता है और उन्हें अंतिम स्वीकृति दे के लेन – देन को पूरा किया जाता है।

पेमेंट गेटवे को कहा कहा उपयोग में लिया जाता है?

आज कल पेमेंट गेट वे का उपयोग हर ऑनलाइन बिज़नेस में आम हो गया है जँहा किसी सर्विस या उत्पादन को ख़रीदा या बेचा जाता हो। तो आइये ऐसी ही कुछ चुनिंदा जगाओ को जान लेते है।

E – Commerce Business – Flipkart और Amazon जैसी वेबसाइट पर उत्पादन की खरीदी के दौरान पेमेंट गेट वे का उपयोग किया जाता है।

Service Industries – यहाँ यदि आप कोई ऑनलाइन कोर्स को खरीदना चाहते हो या फिर किसी ऑनलाइन क्लास को ज्वाइन करना चाहते हो तो इन सर्विस के पेमेंट में पेमेंट गेट वे का उपयोग होता है।

High – Risk Industries – यहाँ अगर आप कोई लेन देन की प्रक्रिया बड़ी मात्र में कर रहे हो जैसे की शेर बाजार, फोरेक्स या IGamaing खेलने में पेमेंट गेट वे का उपयोग होता है।

Subcription Base Model – यहाँ Subcription Model में अगर आप Amazon Kindle की सेवा का चयन करते हो तो वो हर माह अपनी दी गई सेवा के बदले में आपसे चार्ज वसूल करती है इसे Subcription Model कहा जाता है। इस क्षेत्र में भी पेमेंट गेट वे का उपयोग काफी मात्रा में बढ़ गया है।

अगर आप भी शेरबाज़ार से पैसे कमाना चाहते है? और एक सही ट्रेडिंग प्लेटफार्म की तलाश में है तो आपको हमारा M Stock Review आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए

अपने बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा पेमेंट गेटवे कैसे चुने?

आपने ऑनलाइन बिज़नेस के लिए एक अच्छा और सुरक्षित पेमेंट गेट वे चुनने के लिए आपको निचे दिए गये पैरामीटर को जरूर से ध्यान में रखना है।

Supported Payment Methods – यह एक बहुत ही जरूरी पैरामीटर है क्योंकि आपको ग्राहक को एक से ज्यादा तरीको से पेमेंट करने की सुविधा देता हुआ पेमेंट गेट वे चुनना चाहिये ताकि ग्राहक को अपना पेमेंट करने में आसानी हो।

Fees – ये भी एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है की वो कितना चार्ज कर रहा है पर करता है ट्रांजेक्शन का, वो आप चेक करें।

Integration – यह एक टेक्निकल पैरामीटर है की वो जिस सिस्टम के साथ जुडा है उसके उसके साथ अच्छे से ताल मेल बैठ रहा है की नहीं।

Security – इस पैरामीटर के अंतर्गत ये चेक करना जरूरी है की वो PCI DSS इन सभी मानको का पालन कर रहा है या नहीं।

Customer Support – ये पैरामीटर सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, आप जिस किसी भी पेमेंट गेट वे को चुनते हो उसका कस्टमर सपोर्ट अगर बढ़िया रहा तो भविष्य में आने वाली किसी भी समस्या को आप बड़ी आसानी से सुलजा सकते हो।

Paykassma के बारे में और जानकारी

आज के इस डिजिटल युग में जँहा हर बिज़नेस ऑनलाइन हो रहे है वही पेमेंट गेट वे की जरूरत  बढ़ती जा रही है। अगर आपको एक भरोसेमंद पेमेंट गेट वे मिल जाये तो आपका बिज़नेस अच्छी गति से प्रगति की और बढ़ सकता है। ऐसे में Paykassma आपको एक बेहतरीन सर्विस अदा करता है। Paykassma बड़े से बड़े अमाउंट के पेमेंट को आसानी से हैंडल कर लेता है। ताकि आप अपना बिज़नेस बड़े आराम से चला सके।

आप को बता दे की Paykassma की शुरुआत 2019 में हू थी। तब से लेके अभी तक इस प्लेटफार्म ने बड़े बड़े क्षेत्र में अपनी अच्छी सर्विस देते हुए पेमेंट की प्रकिया को सुरक्षित और आसान बना कर अपनी अप्रतिम भूमिका बनाई हुई है।

इतना ही नहीं Paykassma प्लेयफार्म 16 से अधिक देशो में कार्यरत है जैसे की भारत, बांग्लादेश, वियेतनाम, ब्राज़ील, इंडोनेसिया और साऊथ अफीका। इन सभी देशो में इस प्लेटफार्म ने पेमेंट गेट वे के रूप में एक अच्छी पकड़ बनाई हुई है और ये प्लेटफार्म विश्वशनीयता और कुशल कामगिरी का एक पर्याय बन चूका है।

Paykassma की पूरी दुनिया में पहुंच

अगर हम आज के समय की बात करें तो Paykassma की कनेक्टिविटी लगभग सभी जगा है। Paykassma सभी जगह और बड़े प्लेटफार्म के साथ जुडा हुआ है।

Paykassma की इसी खासियत की वजह से आप दुनियाभर में किसी भी प्रकार से पैसे का लेन देन बड़ी आसानी से कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की ये कुछ खास और बड़े मशहूर पेमेंट प्लेटफाम है जो अलग अलग जगा मशहूर है।

उदाहरण के तौर पर Paykassma इन पेमेंट प्लेटफार्म जैसे की bKash, Nagad, Upay, Rocket, PhonePe, UPI, PayTM, Easypaisa, Jazz Cash, Skrill, Netelle और इससे भी अधिक पेमेंट प्लेटफार्म के साथ जुडा हुआ है।

इस तरह आप छोटे बिज़नेस से लेके बड़े बिज़नेस तक और कम पेमेंट से लेके बड़े पेमेंट तक आप आपने बैंक अकाउंट में बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

इतना ही नहीं यह पेमेंट के दौरान आने वाली सभी दिक्कतों को सुलजा के आपको अपना पेमेंट देने में बहोत ही अच्छी तरीके से कारगर है। Paykassm के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को चेक कर सकते है।

High Risk Payment का Solution

मार्किट में ऐसे कई पेमेंट गेट वे उपलब्ध है जो High Risk Payment को ठीक से हैंडल करने में नाकाम हो जाते है।

यानी High Risk Payment का लेन देन सही तरीके से नहीं कर पाते है। कई बार आपका भेजा हुआ पेमेंट अटक जाता है तो कई बार आप किसी को पेमेंट सही टाइम पर भेज ही नहीं पाते ऐसी घटना ये अक्सर देखने को मिल जाती है। लेकिन Paykassm इस मामले में आपको एक सुरक्षित लेन देन प्रदान करता है जिससे आप अपना हर पेमेंट सही टाइम पर और सही जगह आसानी से भेज या प्राप्त कर सकते है।

यहाँ High Risk Payment की बात करें तो iGaming, Education, Dating, Forex, Trading और Binary इन सभी कार्यों में Paykassma बहोत ही अच्छी तरह हर लेन देन को हैंडल करता है।

Paykassm के वर्चुअल कार्ड की विशेषताए और लाभ

Paykassm द्वारा आपको एक वर्चुअल कार्ड की सुविधा भी दी जाती है जिसके चलते आप अपने सभी खर्चे आसानी से मैनेज कर सकते है। चलिए अब इस वर्चुअल कार्ड की विशेषताओ के बारे में विस्तार से जान लेते है।

Multiple Currencies – यहाँ आप विविध Currency में अपना पेमेंट अदा या प्राप्त कर सकते है। ये multiple currencies को सपोर्ट करता है।

Instant Setup – इसको सेट उप करना बहोत ही आसान है बस कुछ क्लिक करने है और आपका कार्ड यूज़ के लिए रेडी हो जायेगा।

Zero Fee – यह एक बहोत ही अच्छा फीचर है, यहाँ आपको पैसे Deposite, Withdraw और Decline का कोई भी चार्ज अदा नहीं करना होगा।

Team Management Tools – यहाँ आपको Team Management Tools की भी सुविधा देखने को मिल जाएगी।

3% Cashback – आपको मिलने वाली सभी सर्विस पर 3% तक का Cashback देखने को मिल जायेगा।

Simplified Reconciliation – यहाँ आप अपने वर्चुअल कार्ड से अपने खर्चे  और लेन देन को आसानी से ट्रेक कर सकते है।

Enhanced Security – यहाँ आपको मिलने वाले वर्चुअल कार्ड में एक बेहतरीन सुविधा देखने को मिल जाती है यह कार्ड आपके द्वारा किये जाने वाले हर लेन देन के लिए एक Unique Card Number जनरेट करता है। जिससे आपके द्वारा किया जाने वाला हर लेन देन सुरक्षित हो जाता है।

Global Acceptance – आप इस कार्ड के माध्यम से दुनिया में कंही से भी अपना लेन देन कर सकते है।

Paykassma Contact Details

Paykassma Contact Details

Paykasssma Review

Paykassma Review

Conclusion

हम आशा रखते है इस लेख के माध्यम से आपको आपके सवाल जैसे की “Paykassma Kya Hai? Paykassma is Real Or Fake?, Paykassma Review, Paykassma me kaise Register Kare? इत्यादि सवालों के जवाब आपको मिल गये होंगे। अगर आपको इससे भी अतिरिक्त कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर के हमें बता सकते है हम आपके सभी सवालों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment