SBI Simply Save Credit Card Features, Charges, Eligibility – पूरी जानकारी

SBI Simply Save Credit Card Review – आजकल हमारी रोजमरा की जिंदगी में Credit Card का चलन व्यापक रूप से बढ़ने लगा है। सभी नौकरीपेशा लोग अपने रोजमरा के सभी खर्चे Credit Card से ही अदा करना पसंद कर रहे है और करें भी क्यों ना यह Credit Card वाले अपने सभी ग्राहकों के लिये ऐसी ऑफर और स्कीम लेके आते है जिसके चलते हर ग्राहक उस Credit Card का इस्तेमाल करने का आदि हो जाता है। लेकिन हम यहाँ आपको किसी Credit Card को लेने के लिये बाधित नहीं करना चाहते लेकिन आपके लिये कोनसा Credit Card सही मायानो में आपकी जरूरत को पूरी करता है उसके हिसाब से आपको किस Credit Card को चुनना चाहिये ये सुझाव देते है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके सामने SBI Simply Saving Credit Card का Review करने जा रहे है। यह Credit Card की खास बात क्या है? इस Credit Card को लेने के लिये आपकी मासिक आय कितनी होनी चाहिये। यह Credit Card आखिर किन नौकरीपेशा या व्यावसायिक वर्ग के लिये सही रहेगा उसकी जानकारी आपको यह लेख पढ़ने बाद मिल जायेगी।

SBI Simply Save Credit Card SBI बैंक की तरफ से आने वाला एक बहोत ही जाना माना Credit Card है। SBI बैंक का नाम जुड़ जाने से इस Credit Card की वैल्यू में काफी इज़ाफ़ा हो जाता है। आइये इस Card के चुनिंदा फीचर्स पर एक नज़र कर लेते है।

SBI Simply Save Credit Card

Features

  • SBI Simply Save Credit Card आपको Movie, Dining और Grocery पर किये जाने वाले खर्चो पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स अदा करता है।
  • यहाँ अगर आप ₹150 खर्च करते है तो आप 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर पाएंगे।
  • यहाँ 1 रिवॉर्ड पॉइंट का मूल्य ₹0.25 है।
  • यानी अगर आप Movie, Dining और Grocery पर ₹1500 खर्च करते है तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट के हिसाब से  आपको ₹25 (₹150 = 1 रिवॉर्ड पॉइंट, ₹1500 = 10 रिवॉर्ड पॉइंट, 10X रिवॉर्ड पॉइंट के चलते हुए 100 रिवॉर्ड पॉइंट, 1 रिवॉर्ड पॉइंट का मूल्य ₹0.25 उस हिसाब से 100 रिवॉर्ड पॉइंट का मूल्य हुआ ₹25) प्राप्त होंगे।
  • यदि आप इस Credit Card को लेने के बाद पहले 60 दिनों में इस card पर ₹2000 खर्च करते है तो आपको 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स बोनस के तौर पर दिये जायेंगे।
  • हर बार इस Card के माध्यम से पेट्रोल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलेगा।
  • इस Card में आपको Contactless Payment का फीचर्स भी देखने को मिल जायेगा। इस फीचर्स की मुख्य विशेषता यह है की इससे आप अपने credit card को किसी और के हाथो में थमाए बिना अपने खर्च का भुकतान कर सकते है। इसके चलते आपके Credit Card को अधिक सुरक्षा मिल जाती है। इस फीचर्स की वजह से आप बड़ी आसानी से अपना card स्कैन करते हुए ली गई सुविधाओं का भुगतान कर सकते है।
  • आप इस card का उपभोग पूरी दुनिया में स्थित 24 मिलियन से अधिक आउटलेट पर कर सकते है जिसमे 350000 आउटलेट तो केवल भारत में स्थित है।
  • आप इस card का उपयोग हर उस आउटलेट पर कर सकते है जँहा “Master” या “Visa” Card मान्य किये गये है।
  • अगर आप SBI Simply Save Credit Card का चयन करते है तो आप को Add-on card की सुविधा मिल जाती है जिसके चलते आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का Add-on card ले सकते है बशर्ते उसकी उम्र 18 साल से अधिक हो।
  • आप इस card का चयन करते हुए दुनियाभर के 1 मिलियन से भी अधिक Visa या Master card ATM सेंटर से नकद निकासी कर सकते है।
  • आप इस card का चयन करते हुए अपने घर या ऑफिस या उद्योग के सभी इलेक्ट्रिसिटी, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य यूटिलिटी बिल का भुगतान बिना किसी दुविधा के कर सकते है।
  • यदि आप SBI Simply Save Credit Card का चयन कर के किसी महंगी या कीमती वस्तु या सुविधा का लाभ उठाते है तो आप इन वस्तु या सुविधा की कुल कीमत का भुगतान Flexipay नामक दी जाने वाली सुविधा के तहत किस्तों में विभाजित करके भी कर सकते है।
  • यही नहीं आप इस सुविधा का चयन अपने महीने के कुल भुगतान पात्र बिल को चुकाने के लिये कर सकते है।

चलिए अब जान लेते है इस card का चयन करने पर आपको किन Fees और Charges का भुगतान करना पड़ सकता है।

Fees & Charges

  • अगर आप SBI Simply Save Credit Card का चयन करते है तो आपको वार्षिक तौर पर ₹499 Annual Fees के रूप में चुकाने पड़ेंगे।
  • Card का चयन करने के अगले या दूसरे साल से आप इस Annual Fees या Renewal Fees को रिवर्स कर सकते है। यदि आप इस Card का चयन करते हुए ₹ 1 लाख से अधिक की कीमत की सुविधा या वस्तु का उपभोग करते तो आप की Annual या Renewal Fees रिवर्स हो जायेगी।
  • इस Card के ऊपर आप कोई Add-on Card लेते है तो उस पर कोई Fees या Charges आपको चुकाने नहीं होंगे।

Eligibility / योग्यता

  • SBI Simply Save Credit Card को लेने के लिये Card आवेदनकर्ता की योग्यता की बात की जाये तो, इस Card को लेने के लिये Card आवेदनकर्ता का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • Card आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये।
  • Card आवेदनकर्ता की मासिक आय ₹20000 या उससे अधिक होनी चाहिये
  • Card आवेदनकर्ता का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिये जिसके चलते बैंक ये सुनिश्चित कर सके की Card धारक समय पर Card द्वारा किये जाने वाले खर्चो का भुगतान कर सके।

Card के लिये आवेदन देने के लिये किन दस्तावेजों की जरूरत होंगी

  • ID प्रूफ – PAN Card / Form 60 / Passport
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड / Passport या अन्य यूटिलिटी बिल
  • इनकम प्रूफ – बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप / Form 16 / ITR रिटर्न
  • फोटोग्राफ – एक अभी का Passport साइज फोटोग्राफ

वीडियो KYC करावाते वक्त हमें किन किन बातो का ध्यान रखना होगा

  • जब भी आपका वीडियो KYC चल रहा हो वहाँ किसी भी प्रकार का कोई शोर सुनाई नहीं देना चाहिये। अतः यह जरूरी है की आप वैसे ही स्थान का चुनाव करें जँहा शांति हो और आप वीडियो KYC के दौरान पूछे जाने वाले सभी सवालों का सही से उत्तर दे पाए।
  • जब कभी भी आपका वीडियो KYC चल रहा हो तब आपके पास आपका PAN कार्ड, एक पेन और कोरा कागज़ अवश्य रखे।
  • जब कभी भी आपका वीडियो KYC चल रहा हो तब आपको निचे दिये गये सभी सवालों के उत्तर बखूबी ज्ञात होने चाहिये जैसे की –
    • आपका पिन कोड नंबर
    • आपकी माताजी का पूरा नाम
    • आपकी जन्मतिथि, इत्यादि

किन वर्ग के लिये यह Card सबसे उपयुक्त रहेगा

वैसे तो SBI की और से जारी किया हुआ यह Card सभी नौकरीपेशा और धंधादारी उपभोक्ताओं के लिये जारी किया गया है लेकिन अगर आप हमारी माने तो SBI Simply Save Credit Card उन लोगो के लिये सबसे अधिक लाभदाई रहेगा जो रोजाना मॉल में जाके शॉपिंग करना पसंद करते है। यहाँ अगर आप D’Mart जैसे मॉल में जाके रोजाना अपने घर के लिये समान खरीदते है तो इस Card के ऊपर मिल रहा 10X रिवॉर्ड आपको अधिक लाभ प्रदान कर सकता है।

आवेदन लिंक

हमने आपकी सहूलियत के लिये SBI Simply Saving Card की आवेदन लिंक निचे दी है जिसके माध्यम से आप बिना किसी एजेंट के सीधा SBI Card की वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है, और जब भी आपका वीडियो KYC हो तो उसके लिये किन बातो का ध्यान रखना चाहिये वे भी हमने आपको इस लेख में बता दिये है।

Conclusion

आशा करते है आप को हमारी दी गई जानकारी से SBI Simply Saving Card प्राप्त करने में आसानी होंगी। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने मित्रो एवं परिवार जनों के साथ शेर कर सकते है। इससे हमें मोटिवेशन मिलती है की हम आपके लिये ऐसे ही जानकारी से भरे लेख ले कर आये और आपकी मदद करें।

Leave a Comment