Probo App Real Or Fake? | Probo App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Probo App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: दोस्तों आजकल इन्टरनेट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के विभिन्न विकल्प उपलब्ध है। कई ऐसी अप्प है जिसके माध्यम से आप रोजाना अच्छे खासे पैसे आप घर बैठे बिना आपनी लाइफ स्टाइल को बदले कुछ समय देके कमा सकते है। इन्ही अप्प्स में कुछ ऐसी अप्प्स है जिसमे आपको कुछ स्किल का होना आवश्यक है। आज हम आपके सामने एक ऐसी ही अप्प के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसका नाम है “Probo App”. Probo App के माध्यम से आप हर रोज हजारो रुपये कमा सकते है। अगर आपको शरेमारकेट में रूचि है और अगर आप डेली ट्रेडिंग करते है तो इस अप्प पर आप Opinion Trading के अपने ओपिनियन शेयर करके पैसे कमा सकते है।

Probo Application अभी भी भारतीय अप्प मार्किट में ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। बड़े कम लोग है जो इस अप्प के माध्यम से पैसे कमा रहे है। अगर आप भी इस अप्प के माध्यम से पैसे कमा ना चाहते है तो इस लेख में अंत तक बने रहियेगा।

इस लेख में हम आपसे Probo App Kya hai? Probo App Download Kaise Kare? Probo App se Paise Kaise Kamaye? Probo App par Account kaise banaye? Probo App real hai ya fake? Probo App review जिसमे हम आपसे (Probo App Kya hai?, Probo App Kya Hai in Hindi, How to Download Probo App?, How to Create Account in Probo App, Probo App Referral Code, Is Probo App Safe?, Probo App se paise kaise Kamaye? Probo App se Paise Kaise nikale?) से सम्बंधित पूरी जानकारी साझा करेंगे। इस लिए आपसे निवेदन है की इस लेख को अंत तक पूरा पढ़िए और अगर आप हमारी दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ अपने सोशल मिडिया हैंडल पर भी शेयर कर सकते है और अपने सुझाव हमें कमेंट कर सकते है।

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

What is Probo App? Probo App Kya Hai In Hindi

दोस्तों अगर आप भी Probo App क्या है यह नहीं जानते तो हम आपको बता दे की यह एक पैसे कमाने वाला App है जिसके माध्यम से आप Opinion Trading में आपना सुझाव देके पैसे कमा सकते है। यह App उन लोगो के लिए है जो डेली ट्रेडिंग किया करते है। अगर आपका ट्रेडिंग ओपिनियन सटीक और सही होता है तो आप इस App से अच्छी खासी रकम इनाम के रूप में प्राप्त कर सकते है।

वैसे देखा जाए तो यह App भी एक बेटिंग अप्प की तरह ही कार्य करता है। यहाँ इस अप्प में आपके सामने कुछ सवाल पूछे जाते है जिसके जवाब देने के लिए आपको कुछ रकम अदा करनी होती है अगर आपका जवाब सही निकलता है तो आपको पैसे प्राप्त होते है।

How to Download Probo App?

Probo App डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर Probo App Download kaise kare?, Probo App Android, Probo App IOS, Probo App Download Google Playstore, Probo App Apk, Probo App Download Link जैसे टर्म लिख कर सर्च करना होता है उसके बाद को निचे दिए गए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है –

सबसे पहेले आप अपना इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे और उसमे “Probo App” सर्च करे

अब आपके सामने जो पहेली वेबसाइट आएगी वो Probo App की ऑफिसियल वेबसाइट है, उसे ओपन करे

ओपन करते ही आपके सामने Probo App डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा

उस पर क्लिक करे अब आपके सामने एक पॉप अप ओपन होगा जिसमे आपको अपने मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम सेलेक्ट करनी है, जैसे की एंड्राइड या IOS

जैसे ही आप ऑपरेटिंग सिस्टम सेलेक्ट करेंगे आपके मोबाइल फ़ोन में Probo App डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा

जैसे ही Probo App डाउनलोड हो जाता है उसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये

इस प्रकार आपके मोबाइल फ़ोन में Probo App डाउनलोड हो जाएगी।

Probo App me Account Kaise Banaye/ Regestration Process Kya Hai?

जब आपके फ़ोन में Probo App डाउनलोड हो जाये तब आपको इसे ओपन करना है अब आपको Probo App में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसकी विधि बहोत ही आसन है। Probo App में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो कुछ इस प्रकार है –

Probo App Par Account Kaise Banaye

Probo App को ओपन करते ही आपके सामने “Get Started” का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है।

अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। फिर आपको Get OTP का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।

अगले पेज पर आपको अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए OTP को एंटर कर देना है और Varify बटन पर क्लिक करके उसको Varify कर देना है।

जैसे ही आपका मोबाइल नंबर varify हो जाता है उसके अगले पेज पर आपको रेफेरल कोड डालने का ऑप्शन आएगा। अगर आप आपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के भेजे हुए रेफेरल कोड से इस App में रजिस्टर हुए होंगे तो आपको उनका रेफेरल कोड डालना है या फिर इस ऑप्शन को आप स्किप बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है।

जैसे ही आप अगले पेज पर आते हो तो आपके सामने signup बोनस दिखाई देगा। फिर अगर आप इस पुरे App का एक टूर करना चाहते हो तो निचे दिए गए ‘गाइड टूर” बटन पर क्लिक करके ले सकते है अन्यथा आप होम बटन पर क्लिक कर के इस App के होम पेज पर पहोच जायेंगे।

Probo App Me Account Kaise Banaye

Note – यहाँ हम आपको बता दे Probo App में अकाउंट बनाते समय आप उसी मोबाइल नंबर का उपयोग कीजिये जिसके साथ आपका आधार नंबर लिंक हो ताकि आगे चलके जब आप इस App से पैसे निकले तो आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

अभी आपको अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करनी होगी। उसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाके आपनी जरूरी डिटेल्स फिल कर देनी है जैसे की –

  • नाम
  • ईमेल
  • यूजर नेम
  • KYC पैनकार्ड और बर्थ डेट
  • बायो
  • प्रेफरंस

जब आप ये सभी जानकारी भर देंगे उसके बाद आपकी प्रोफाइल कम्पलीट हो जाएगी और आपका अकाउंट सेटअप हो जायेगा।

Probo App Details In Hindi | Probo App Information In Hindi

Main PointDetails
App का नामTrade With Your Opinion & Earn Profit – Probo
Probo App Downloads5 Cr+ download
Probo App Rating4.3 Star
Age LimitFor 18 years and above only
FounderAshish Garg, Sachin Gupta
AddressRegistered Office: 8th Floor, Paras Downtown, Golf Course Road, Sector 53, Gurugram 122002, Haryana
Official WebsiteProbo Official

Probo App Se Paise Kaise Kamaye? (प्रोबो ऐप से पैसे कमाने के तरीके)

आशा करते है आपने ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना अकाउंट Probo App में बना लिया होगा। अब हम आपके Probo App Se Paise Kaise Kamaye? सवाल का उत्तर देने वाले है जिसका आप बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे।

Probo App से पैसे कमाने के मुख्यरूप से दो तरीके है (i) Opinion Trading करके और (ii) Refer & Earn करके

Note – Probo App में अकाउंट बनाते समय अगर आपने किसी का रेफेरल कोड इस्तेमाल किया होगा तो आपको और रेफेर कोड देने वाले को र25 – र25 बोनस के रूप में अदा किये जायेंगे। जिसका इस्तेमाल आप Opinion Trading कर सकते है।

तो चलिए अब इन दोनों तरीको को विस्तार से देख लेते है।

Opinion Trading Kar Ke Paise Kamaye

Probo App में Opinion Trading कर के पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहेले अपनी रूचि के हिसाब से केटेगरी का चुनाव करना होगा। फिर उस केटेगरी के अनुरूप आपके सामने कुछ सवाल दिए जायेंगे, जब आप उन सवालो का सही उत्तर देंगे तब आपको उसके बदले में पैसे इनाम के तौर पर प्राप्त होंगे।

Probo App Kya Hai in Hindi Probo App से पैसे कैसे कमाए 2024 2 1024x576 1

यहाँ आपको हर सवाल के सामने ‘Yes’ और ‘No’ दो ऑप्शन दिए होंगे। जिसमे से आपको अपने क्नोलेज के हिसाब से उत्तर देना होगा। अगर आपका उतर सही हुआ तो आप पैसे कमा सकते है।

यहाँ आपको अपना उत्तर देने के लिए “Yes” और “No” के साइड में एक रकम दी जाएगी, अगर आप उस सवाल का उत्तर देना चाहते है तो आपको अपने वोलेट मेसे दी गई रकम अदा करनी होगी। जब आपका उत्तर सही होगा तो आपको उस सवाल के अनुरूप पैसे अदा किये जायेंगे जो सीधा आपके वोलेट में दिखाई देंगे और अगर आपका उतर गलत निकलता है तो उस स्थिति में भी आपके वोलेट मेसे पैसे काट लिए जायेंगे।

इस प्रकार से आप जितने सही उत्तर देंगे उतने पैसे आपके वोलेट में अदा कर दिए जायेंगे और इस माध्यम से आप हजारो रुपये जित सकते है।

Probo App Ko Refer Kar Ke Paise Kaise Kamaye (Refer And Earn)

अगर आप Probo App को रेफेर कर के पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस App के प्रोफाइल में जाके “Invite And Earn” को सेलेक्ट करना होगा। अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा जंहा आप अपना रेफेरल कोड देख पाएंगे साथ ही साथ यंहा आपको दो बटन दिखाई देंगे जिसमे से एक बटन के माध्यम से आप आपना रेफेरल कोड सीधा व्हाट्स अप्प पर शेयर कर अकते है और दुसरे बटन के मध्यम से आप इसे अन्य सोशल मीडिया अप्प पर शेयर कर सकते है।

आप अपना रेफेरल कोड अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर के उनको इस अप्प में जॉइन करावा सकते है। अगर आपके रेफेरल कोड से कोई भी Probo App में जॉइन होता है तो यहाँ आपको हर एक जॉइन हुए दोस्त के 200 रुपये अदा होंगे जो की एक बहोत बड़ी रकम है। इतना ही नहीं आप इस रकम को अपने उत्तर देने में यूज़ कर सकते है और इससे ओर अधिक पैसे कमा सकते है।

साथ ही अगर आपके रेफरल कोड से जो भी दोस्त जॉइन होता है और पैसे कमाता है तो उसकी कमाई का आपको 1% भी अदा किया जायेगा जो की एक बहोत ही अच्छी डील है। यहाँ आप जितने चाहे उतने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ इस App को शेयर कर सकते है। और अपनी कमाई को हजारो में तब्दील कर सकते है।

हमारा Probo App रेफेरल कोड – IXHW8J है।

Probo App Me KYC Kaise Kare?

Probo App Kya Hai in Hindi Probo App से पैसे कैसे कमाए 2024 3 1024x576 1

Probo App से आपने बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के लिए आपका KYC करवाना बहोत ही जरूरी है। Probo App में KYC करवाने के लिए आपको अपने वोलेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और निचे दिए गए KYC Varification के ऑप्शन को क्लिक करना होगा। अपने सामने एक पेज ओपन होगा जंहा आपको अपना नाम, पेनकार्ड और जन्मतारीख की जानकारी देनी होगी।

Probo App Se Bank Account Me Paise Kaise Transfer Kare?

अगर Probo App में आपका KYC कम्पलीट हो जाता है तों आप Probo App से आपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। Probo App से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? के बारे में जानकारी पाने के लिये आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने वोलेट पर क्लिक करना होगा।
  • वोलेट पर क्लिक करते ही आपके सामने आपने जीती हुई रकम दिखाई देगी। ठीक उसीके निचे आपको Withdraw का बटन नज़र आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको अपना बैंक अकाउंट नम्बर देना होगा और साथ ही में आपको जीतनी रकम निकालनी या ट्रांसफर करनी है वो भरनी होंगी।
  • जैसे ही आप ऊपर दी गई जानकारी भरेंगे कुछ देर बाद आपकी रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

Note – Probo App से अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिये आपके वॉलेट में कम से कम ₹100 होने चाहिये तभी आप आप अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। उससे कम रकम आप ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

Probo App Custmer Care Number

Probo App इस्तेमाल करने में अगर आपको कोई परेशानी का सामना करना पड़ा हो तों आप Probo App के कस्टमर केर का संपर्क कर सकते है। Probo App में आपको Help ऑप्शन में जाना होगा वहां आपको ट्रेडिंग, रिचार्ज, पेमेंट, सेटलमेंट और ऐसी कई समस्याओ से जुडी परेशानियों का निवारण उनके दिए गये कस्टमर केर का संपर्क कर के ला सकते है।

आप अपनी समस्या उनके निचे दिए गये ईमेल पर भेज सकते है –
ईमेल – communication@probo.in, help@probo.in

Probo App Is Real Or Fake?

Probo App की बढ़ रही लोकप्रियता के चलते आज कल सभी लोग गूगल पर “Probo App Real Or Fake in Hindi” जैसे सवाल पूछ रहे है। यह App बहोत ही कम समय में इंटरनेट पर एक चर्चा का विषय बन गई है। इस App की चर्चा होने के कारण उन्हें इस App की विश्वशनीयता के विषय में भी सवाल आते है की यह App सच में पैसे देता है या नहीं क्या ये App फेक तों नहीं है ना। इस सवाल के उत्तर में हम आपको बता दे की ये App पूरी तरह से रियल है और इससे आप पैसा कमा सकते है। इस App में आप अपनी रूचि के हिसाब से ओपिनियन ट्रेडिंग कर के पैसा कमा सकते है। यह App 100% ट्रस्टेड प्लेटफार्म पर बना हुआ है जिसके चलते आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Probo App Review In Hindi 2024

Probo App एक ऑनलाइन ओपिनियन देके पैसे कमाने वाला App है जिसके माध्यम से आप अपना ओपिनियन देके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। यहाँ आपको अपना उत्तर देने के लिये एक छोटी सी शुल्क अदा करनी होती है और अगर आपका उत्तर सही निकलता है तों उसके बदले में आपको बोनस या इनाम के तौर पर पैसे दिए जाते है जो सीधा आपके वॉलेट में जमा होती है।

यह एक भरोसेमंद और रियल App है जिस पर आप हर रोज काम कर के पैसे कमा सकते है। यहाँ आप अगर ₹100 रूपए तक की राशि कमा लेते है तों उसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपसे Probo App के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया है जैसे के Probo App Se Paise Kaise Kamaye? Probo App App Kya Hai? Probo App Download Kaise Kare? Probo App Real or Fake? Probo App se Bank me Paise Kaise Transfer Kare? Probo App Review? Probo App Ko Kaise Use Kare?

आशा करते है आपको इस लेख के माध्यम से Probo App की सारी जानकारी प्राप्त हुई होंगी। अगर आपको इससे अतिरिक्त भी कोई और सवाल या सुझाव है तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते है।

ऐसे ही नई नई पैसे कमाने वाली वेबसाइट या App के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते है। धन्यवाद।

FAQs

What is Probo App?

Probo App is Opinion Trading Plateform where you can earn money through giving your genuine opinion regarding the questions you have been asked.

Can I withdraw money from Probo App?

Yes, you can withdraw money from Probo App. Offcourse there has been a ₹100 threshold limit. Once you earn ₹100 through giving opinion on this App then you can easily transfer this Amount to your respected Bank Account.

Probo App में मिनिमम withdraw कितना है?

Probo App से आप मिनिमम ₹100 तक निकाल या अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Is Probo App Safe?

Yes, Probo App is 100% Safe and genuine. By just giving your opinion on daily basis you can earn a good amount of money.

Is Probo App legal in India?

Yes, Probo App is legal in India and there are many people who earn money through it on daily basis.

Who is the founder of Probo App?

Sachin Gupta, is the founder of Probo App.

Leave a Comment