[गजब] जानिए Trading Octa is Real or Fake इन हिंदी ? | कमाइए दिन के 1000 रूपये ट्रेडिंग करके !

क्या आप भी ट्रेडिंग करना पसंद करते है? भारतीय शेरबाजार में इन्वेस्ट करने के लिये आज कल नई नई ट्रेडिंग App आने लगी है। यहाँ ये पता लगाना काफ़ी मुश्किल बन रहा है की आखिर कोनसी ट्रेडिंग App को चुने और कोनसी नहीं। आज हम ऐसी ही एक ट्रेडिंग App के बारे में बात करने वाले है जिसका नाम है “Trading Octa App“।

जैसा की हमने आपको कहा की नई नई ट्रेडिंग का बाजार अभी भारतीय शेरबाजार में बढ़ रहा है जिसके चलते आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की आखिर Trading Octa App Real Or Fake?, Trading Octa App Kya Hai?, Trading Octa App is Legal in India?, Trading Octa App Charges?,  Trading Octa App minimum Deposit और बहोत कुछ। अगर आप इस लेख में अंत तक बने रहते है तों आप को इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे और अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आये तों आप इस लेख को अपने ट्रेडिंग फ्रैंड्स के साथ जरूर शेर करें।

Trading Octa Real Or Fake

हम इस लेख में Trading Octa App Review करेंगे जिसके चलते आप ये खुद निर्णय कर पाएंगे की आपको इस App में इन्वेस्ट करना चाहिये या नहीं।

Trading Octa App Kya Hai In Hindi | Trading Octa Hindi

जैसे की आपको इस App के नाम से ही पता चल गया होगा की “Trading Octa App” एक ट्रेडिंग App है, जँहा आपको अपने पैसे ऐड करने होंगे और आपको यहाँ दी गई Assets पर ऐड किये हुए पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। अगर आपने जिस एसेट पर अपने पैसे इन्वेस्ट किये हुए है उसका रेट ऊपर या अप जायेगा तों आपके इन्वेस्ट किये हुए पैसे बढ़ेंगे और अगर रेट निचे या डाउन गया तों आपके इन्वेस्ट किये हुए पैसे कम होंगे।

यहाँ आपको इन्वेस्ट करने हेतु काफी सारी एसेट मिल जाएगी जैसे Forex, Commodity, Metal, Indices, Energy Etc.,

यहाँ आप अपनी रूचि के हिसाब से अपनी मनपसंद एसेट में इन्वेस्ट कर सकते है। आशा करते है अब आपने जान लिया होगा की Trading Octa App Kya hai? चलिए अब इस App को डाउनलोड कैसे करते है यह जान लेते है।

क्या आप गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते है? तो आपको हमारा MPL Se Paise Kamaye? आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।

Trading Octa Smart Trading App Download कैसे करे?

Trading Octa Smart Trading App Download करना बहोत ही आसन है। इसके लिये सबसे पहले आपको गूगल सर्च में जाके “Trading Octa App” सर्च करना होगा आपको इस App की गूगल प्लेस्टोर की लिंक मिल जाएगी यहाँ जाके आप इस App को डाउनलोड कर सकते है।

Trading Octa Downloads & Rating

अगर आप एक Android यूजर है तों आप के लिये इस App को डाउनलोड करना और भी आसान हो जायेगा आपको बस अपने गूगल प्लेस्टोर पर जाना है और “Trading Octa” सर्च करना है आपके सामने जो App आएगी उसको आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।

यदि आप PC से ऑपरेट करते है और चाहते है की “Trading Ocata App” को आपने PC में डाउनलोड करें तों इसके लिये आपको गूगल सर्च में जाना होगा और देखना होगा की इस App का कोई PC वर्जन उपलब्ध है या नहीं। अगर वो उपलब्ध होगा तों आप इसे आपने PC में डाउनलोड कर सकते है।

Trading Octa Register कैसे करे? | Trading Octa Sign Up

Trading Octa App Register करने से पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इस App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। जिसके लिये आपको ऊपर दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है। हम यहाँ ये मान कर चल रहे है की आप Trading Octa Smart Trading App ko पहेली बार इनस्टॉल कर रहे है।

Trading Octa App Sign Up Kaise Kare

– अब Trading Octa Smart Trading App को अपने मोबाइल में ओपन करें
– ओपन करते ही आपके सामने स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे, Sign In  और Sign Up. यहाँ आपको Sign Up पर क्लिक करना है।
– Sign Up पर क्लिक करते ही आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, Sign Up विथ Google, Facebook और Email.

Trading-Octa-Real-Account-Interface

– अगर आप Android फ़ोन में इस प्रोसेस को फॉलो कर रहे है तों आप अपने G Mail Id से Sign Up कर सकते है, इसलिये आपको यहाँ Sign Up विथ गूगल का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और जिस ईमेल से आप अपना गूगल प्लेस्टोर यूज़ कर रहे है उसी ईमेल से आप यहाँ Sign Up कर लीजियेगा।
– ईमेल Id सिलेक्ट करते ही आपको सामने निचे दिया हुआ इंटरफेस दिखाई देगा।
– यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर,  बर्थ डेट, Trading Experience, और दिए गये टर्म्स एंड कंडीशन को सिलेक्ट करके “Next Step” पर क्लिक कर देना है।
– जैसे ही आप “Next Step” पर क्लिक करेंगे आपके सामने पैसे डिपोसिट करने के लिये कहा जायेगा लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको यहाँ “SKIP FOR NOW” पर क्लिक कर देना है।
– इतना करते ही आपके सामने निचे दी गई स्क्रीन नज़र आएगी, जिसके मुताबिक “Trading Octa App” में आपका अकाउंट रजिस्टर हो गया होगा।
– अब आपको लेफ्ट साइड कार्नर में 3 डॉट्स दिखाई देंगे जँहा क्लिक करते ही आप अपनी सारी डिटेल्स चेक कर सकते है, यहाँ आपको अपना Trading Octa App Demate Account नंबर भी देखने को मिल जायेगा।

Trading Octa App Login कैसे करें?

अगर आप Trading Octa App को पहेली बार ऑपरेट कर रहे है तों सबसे पहले आपको इस App में रजिस्टर हो जाना है। रजिस्टर होने के लिये आपको ऊपर दिए गये सारे स्टेप्स को फॉलो करना है।

जैसे ही आप Trading Octa App में रजिस्टर हो जायेंगे तब जाके आप  Trading Octa App में Log In कर सकते है।

– Trading Octa App में Log In करने के लिये आपको Trading Octa App को ओपन कर लेना है अब आपके सामने Sign In करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
– जिस ईमेल Id से आपने इस App में रजिस्टर किया है आपको उसी ईमेल Id से इस App में login कर लेना है।
– आप जैसे ही अपनी सारी डिटेल्स सही से भर के Sign In करेंगे आप Trading Octa App Log In हो जायेंगे।

Trading Octa Minimum Deposit In India

जैसे ही आप Trading Octa App में login कर लेंगे आपको अब ट्रेडिंग करने के लिये कुछ पैसे डिपोज़िट करवाने होंगे।

Trading-Octa-Account-KYC-Get-Verified

Trading Octa App में ट्रेडिंग करने के लिये आपको कम से कम (मिनिमम) $25 की राशि जमा करनी होंगी जोकि भारतीय करेंसी में  तक़रीबन ₹2093.41 होते है। आप जैसे ही App में पैसे जमा करने जायेंगे तों सबसे पहले यह App आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करने के लिये कहेगा।

Trading-Octa-Upload-Documents

– यहाँ आपको अपना Trading Octa अकाउंट वेरीफाई करवाने के लिये आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। या फिर आप अपने Driving Licence, पासपोर्ट या Residential Permit डॉक्यूमेंट का भी चयन कर सकते है।

Trading-Octa-Deposite-Payments-Methods-Lists


– ऊपर दिए गये किसी भी एक ID का आपको चयन कर लेना है और Document की Front Side और Back Side को अच्छे से अपलोड कर लेना है। आपका KYC हो जायेगा।
– जब आपका KYC क्लियर हो जायेगा उसके बाद आप निचे दिए गये तरीको से इस App में अपने पैसे जमा करवा सकते है।

Trading Octa Brokerage Charges In India

Trading Octa App Brokerage Charges अभी तक भारत में लागु नहीं किया गया है लेकिन भविष्य में इसके लागु होने की संभावना बानी हुई है।

इसलिये अगर आप इस App में अभी अकाउंट ओपन करवा लेते है तों आपको कोई भी ब्रोकरेज चार्जेस पे नहीं करने होंगे और आप इस हिसाब से अन्य ट्रेडिंग App की तुलना में इस App से ज्यादा पैसा कमा सकते है।

यही नहीं Trading Octa App Brokerage Calculator की मदद से आप भविष्य में अपना ब्रोकरेज भी Calculate कर सकते हो।

Trading Octa Demo Account

अगर आप अभी Beginner हो और ट्रेडिंग सीखना चाहते हो तों Trading Octa App को ट्रेडिंग सिखने के लिये एक सहूलियत देता है जिसे Trading Octa App Demo Account कहते है। यहाँ आपको ट्रेडिंग सिखने के लिये $5000 तक की राशि दी जाती है ताकि आप अपने हिसाब से उसे ट्रेडिंग में लगा कर ट्रेडिंग सिख सके।

Trading-Octa-Demo-Account

यहाँ Trading Octa App Demo Account में आपको Trading Octa Brokerage Charges, Trading Octa Leverage और Trading Octa Charges कुछ भी नहीं चुकाने पड़ते। क्योंकि ये अकाउंट आपके ट्रेडिंग सिखने के लिये बनान्या गया है।

Trading Octa Minimum Withdrawal

Trading Octa App में Withdrawal के लिये कोई मिनिमन राशि का निर्देश नहीं दिया गया है। लेकिन आपको जब भी पैसे  withdraw करने हो तों आप ध्यान रखिए आप हमेशा Working Day और वर्किंग Hours में ही करें ताकि आपका पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाये अन्यथा आपको कम से कम एक दिन का इंतेज़ार करना पड़ सकता है।

ध्यान रहे आप हॉलिडे के दिन भी इस App से पैसे withdraw नहीं कर पाएंगे।

Octa Trading App Refer And Earn

Trading Octa App Refer And Earn के अंतर्गत सबसे पहले आपको अपना अकाउंट ओपन करवाना होगा और अपने अकाउंट को KYC करके वेरीफाई करवाना होगा। उसके बाद आपको इस App में ट्रेडिंग करने हेतु पैसे जमा करवाने होंगे तब जाके आप इस App के Refer And Earn में भाग ले सकते है। ध्यान रहे जब तक आप इस App में ट्रेडिंग करने के लिये पैसे जमा नहीं करवाते तब तक आपका Trading Octa Referal Code या Trading Octa Promo Code एक्टिव नहीं होगा।

Trading-Octa-Refer-and-Earn-Interface

जब आपका Trading Octa Referal Code एक्टिवेट हो जाता है तब आप अपने रिश्तेदारो या दोस्तों को अपने लिंक या रेफेरल कोड के माध्यम से Trading Octa App ज्वाइन करवा सकते है। यहाँ जो कोई भी आपके रेफेरल कोड से Trading Octa App में ज्वाइन होता है और अपना ट्रेड लेता है तों उसके बदले में आपको $1 तक की राशि प्राप्त हो सकती है जो की एक बहोत ही अच्छी इनकम है।

Trading Octa Smart Trading App Real Or Fake

इंटरनेट पर आज काल Trading Octa App Real Or Fake, Trading Octa App is Real Or Fake, Trading Octa App is Real Or Fake in India जैसे सवालों का ताता लगा हुआ है। तों यहाँ हम आपको बता दे की अभी तक इस App के बारे में कोई नेगेटिव न्यूज़ आई नहीं हुई है। और साथ ही साथ हम आपको बता दे की यह App गूगल प्लेस्टोर में भी उलब्ध है जो की एक बहोत अच्छी बात है। गूगल प्लेस्टोर में उपलब्ध होना एक गूगल की सिक्योरिटी के अंदर होना माना जा सकता है।

इतना ही नहीं इस App को गूगल प्लेस्टोर में 4.5 रेटिंग मिली है जो की  इस App की विश्वासनीयता को साबित करती है। इस App को गूगल प्लेस्टोर से 50 लाख लोगो ने अपने डिवाइस में डाउनलोड किया हुआ है जो भी एक बहोत अच्छा नंबर हो।

Trustpilot ने भी इस App को 4.5 की रेटिंग दी हुई है। यहाँ आप जब भी trading करने के लिये पैसे जमा करवाने जायेंगे तों आपको यह App आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करने के लिये कहेगी, जँहा आपको अपना अकाउंट अपना आधार कार्ड का डॉक्यूमेंट अपलोड करवाके वेरीफाई करवाना होगा जो की एक बहोत अच्छी बात है, यहाँ ऐसी कितनी ही Trading App है जो की किसी भी वेरिफिकेशन के बगैर आपको उस App में पैसे जमा करने को कहती है बाद में वही App कुछ समय गुजर जाने के बाद फ्रॉड साबित होती है।

Trading Octa App Review

Trading Octa App का रिव्यु आप निचे दिए गये वीडियो को पूरा देख कर प्राप्त कर सकते है।

Trading Octa Review

Trading Octa App Contact Details

Trading Octa Contact Details

FAQs

Trading Octa App Legit or Not?

हाँ, Trading Octa App एक Legit App है।

Trading Octa is Safe?

Trading Octa App बिलकुल सेफ App है। आप इस App पर भरोसा कर के trading कर सकते है।

What is the Trading Octa Customer Care Number India?

Trading Octa App का कस्टमर केर नंबर तों फिलहाल गूगल पर उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इस App में दिए गये कस्टमर केर सपोर्ट के जरिये किसी भी समस्या के दौरान सपोर्ट प्राप्त कर सकते है।

Trading Octa is Good or Bad?

Trading Octa App अगर आपको ट्रेडिंग आती है या आप अभी ट्रेडिंग में नये है उन हालत में भी यह App आपके लिये एक दम सही है। अगर आपको ट्रेडिंग नहीं आती है इन सूरत में आप Trading Octa App का डेमो अकाउंट यूज़ कर सकते है, और अपनी ट्रेडिंग को ज्यादा बेहतर बना सकते है।

Trading Octa App Legal in India?

हाँ, Trading Octa App पूर्णरूप से इंडिया में लीगल है।

Trading Octa Ban in India?

नहीं, Trading Octa App इंडिया में Ban नहीं है।

Trading Octa is SEBI Registered?

नहीं, Trading Octa App SEBI में रजिस्टर App नहीं है।

1 thought on “[गजब] जानिए Trading Octa is Real or Fake इन हिंदी ? | कमाइए दिन के 1000 रूपये ट्रेडिंग करके !”

Leave a Comment