अभी के दौर में हर कोई कम समय में पैसे कामना चाहता है और कम समय में पैसे कमाने का एक झरिआ है शेयर मार्किट। कहते है शेयर मार्किट एक पैसो का समुद्र है जिसे इसमे गोते लगाना अ गया समाजो वो माला माल हो गया। और इसी लिये आज के इस युग में शेयर मार्किट से पैसा कमाने के लिये कई Apps मार्किट में आ रही है। यहाँ ये पता लगाना बड़ा ही कठिन हो रहा है की इन Apps में से कोनसी रियल App है और कोनसी नहीं। आज हम आपके सामने एक ऐसी ही App के बारे में चर्चा करने जा रहे है। जिसका नाम है Guru Trade 7 App। खास कर इस App के बारे में भारतीय शेयर मार्किट में बहोत चर्चा हो रही है की आखिरकार Guru Trade 7 App Real Or Fake?
आशा रखते है आपके मन में भी इस App को लेके कई सवाल आ रहे होंगे जैसे की Guru Trad 7 App Kya Hai? Guru Trade 7 App is Legal Or Not? Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye? Guru Trade 7 App Kaise Khele? Guru Trade 7 App Kaisa App Hai? Guru Tarde 7 App is Fake or Real in Hindi, Guru Trade 7 Minimum डिपाजिट इत्यादि।
इस लेख में अगर आप अंत तक बने रहते है तों आपके इन्ही सब सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे। चलिए अब बिना समय गवाए आपको ये बता देते है की आखिरकार ये Guru Trade 7 App है क्या?
गुरु ट्रेड 7 क्या है? (Guru Trade 7 Kya Hai In Hindi)
इसके नाम पर से ही आप अंदाजा लगा सकते है की यह एक ट्रेडिंग App है जिसके माध्यम से आप शेर मार्किट में पैसा लगा कर पैसा कमा सकते है।
वैसे तों Guru Trade 7 App में आपको विविध एसेट मिल जाती है जंहा आपको अपना पैसा लगाना होता है और उन एसेट की कीमत पर हुए उतार और चढाव के बलबूते पर आप पैसे कमा सकते है।
यहाँ हम आपको बता दे की Guru Trade 7 App में आपको दो तरह के ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे (1) Real और (2) Demo
अगर आप ट्रेडिंग अभी सिख रहे है और अगर आपको ट्रेडिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है तों आप इस App में मिलने वाले Demo अकाउंट को यूज़ करके ट्रेडिंग को अच्छे से सिख सकते है। यहाँ आपको कोई रियल पैसे लगाने की जरूरत नहीं है। यहाँ अगर आपको प्रॉफिट या लॉस होता है उसका आपके पैसे पर कोई असर नहीं गिरेगा। क्योंकि आप एक Demo ट्रेडिंग अकाउंट से ट्रेड कर रहे होंगे।
Demo अकाउंट होने का एक फायदा यह हे की अगर आप यहाँ कुछ समय तक ट्रेडिंग करते है तों आपको एक अच्छा खासा अनुभव प्राप्त हो जायेगा की ट्रेडिंग कैसे की जाती है। यहाँ आपको एक अंदाजा भी लग जायेगा की Guru Trade 7 Kaisa App hai, और Guru Trade 7 App Kaise Khele।
Guru Trade 7 Kaisa App Hai?
अगर आप ट्रेडिंग में नये है तों आपको यहाँ ट्रेडिंग सिखने के लिये Demo Trading Account की सहूलियत मिल जाएगी जिसके चलते आप ट्रेडिंग में अपना पैसा लगाये बिना ट्रेडिंग सिख सकते है उस लिहाज़ से यह App काफ़ी अच्छी है, लेकिन गूगल और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर इस App के बारे में जो रिव्यु रियल यूज़र ने दिए हुए है और ये App जिस प्लेटफार्म पर काम करता है उस हिसाब से आप अगर इस App से दूर रहे है तों ही बेहतर होगा। आप बस इस App यूज़ Demo अकाउंट के रूप में कर सकते है रियल अकाउंट ओपन कर के इसमे रियल पैसे लगाने से आपका नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है।
Guru Trade 7 Real Or Fake?
Guru Trade 7 App रियल या फेक के विषय में बात करें तों यह App पूर्ण रूप से SEBI की गाइडलाइन के हिसाब से काम नहीं करती है और साथ ही साथ इंडियन गवर्नमेंट ने इस App को अन ओथोंराइज घोषित किया हुआ है। जिसके चलते आप इस App से दूर ही रहे तों अच्छा होगा। ये App पूरी तरह से एक फेक App मानी जा सकती है।
Guru Trade 7 Apk Download Latest Version
Guru Trade 7 App को डाउनलोड करना बहोत ही आसान है। Guru Trade 7 App को डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको गूगल सर्च में जाना होगा और Guru Trade 7 App को सर्च करना होगा आपके सामने जो रिजल्ट आएगा उसमे अगर आप एक एंड्राइड यूज़र है तों आप गूगल प्लेस्टोर की लिंक पर जाके इस App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।
अगर आप एक IOS यूजर है तों आपको Apple Store में जाना होगा यहाँ जाके आपको Guru Trade 7 App को सर्च करना होगा यहाँ आपको यह App आसानी से मिल जाएगी इसे आप यहाँ से अपने Apple डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है।
अगर आपको Guru Trade 7 App को अपने PC में डाउनलोड करना है तों आपको गूगल में जाके Guru Trade 7 App for PC सर्च करना होगा यहाँ आपके सामने जो रिजल्ट आएंगे जिसकी मदद से आप इस App को अपने PC में डोनलोड कर सकते है।
यह App Android, IOS और PC इन तीनो प्लेटफार्म के लिये उपलब्ध है।
Guru Trade 7 Register Online
Guru Trade 7 App Register Online करना बहोत आसान है। Guru Trade 7 App में रजिस्टर करने के लिये आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
– अपने हमारे ऊपर दिए गये स्टेप्स द्वारा इस App को अपने मोबाइल में डाउनलोड तों जरूर कर लिया होगा, अब इस App को आपको ओपन करना है और अपनी Country को सिलेक्ट करना है।
– इसके बाद आपके सामने जो स्क्रीन आएगी इसमे आपको ट्रेड कैसे करते है ये सिखाया जायेगा सो यहाँ आप ट्रेड कैसे करते है ये सिख भी सकते है या फिर Skip पर क्लीक कर के इसे Skip भी कर सकते है।
– जैसे ही आप Skip पर क्लिक करते है आपका Guru Trade 7 App में एक Demo अकाउंट बन जाता है, यहाँ आपको ट्रेड करने के लिये ₹10000 तक की राशि प्रदान की जाती है। जिसके माध्यम से आप यहाँ ट्रेड करना सिख सकते है। लेकिन यह एक Demo अकाउंट होने की वजह से आप इससे पैसे नहीं कमा सकते आपको पैसे कमाने के लिये एक रियल अकाउंट यहाँ ओपन करना ही होगा।
– Guru Trade 7 App पर अपना रियल अकाउंट बनाने की लिये आप निचे दिए गये Me पर क्लिक करें और उसके बाद Tap to Sign In ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब यहाँ आप अपनी E-Mail Id या Facebook Id से Guru Trade 7 App में Sign In कर सकते है। जैसे यहाँ आप Guru Trade 7 App में Sign In करेंगे आपका Guru Trade 7 App पर रियल अकाउंट बन जायेगा और आप यहाँ ट्रेडिंग कर के रियल पैसे कमा सकेंगे।
Guru Trade 7 App में पैसे Deposit कैसे करें?
Guru Trade 7 App में अपना अकाउंट बनाने के बाद रियल पैसे कमाने के लिये आपको यहाँ कुछ पैसे Add करने होंगे। यहाँ आपको पैसे Add करने के लिये UPI की सुविधा दी जाती है जिसके माध्यम से आप इसमे पैसे Add कर सकते है। यहाँ हम आपको बता दे की Guru Trade 7 App में आप न्यूनतम ₹100 डिपाजिट कर सकते है। चलिए अब जान लेते है Guru Trade 7 App में पैसे कैसे Add किये जाते है इसके लिये आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
– सबसे पहले आपको Guru Trade 7 App को ओपन करना होगा और ऊपर दिए गये Deposit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– अब यहाँ आप जितने पैसे Add करना चाहते है वो रकम सिलेक्ट करनी होंगी और Payment मेथड में आपको UPI को सिलेक्ट करना होगा।
– अब आगे आपको Deposit पर क्लिक करना होगा।
– अगली स्क्रीन में पेमेंट करने के लिये आपको अपने मोबाइल में आप जिस UPI App का इस्तेमाल कर रहे है उसको सिलेक्ट करना होगा।
– UPI App को सिलेक्ट करने के बाद उस App से आपको पैमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
– इस तरह आप बड़ी आसानी से Guru Trade 7 App में अपने पैसे Add कर सकते है और अपनी ट्रेडिंग को शुरू कर के उससे पैसे कमा सकते है।
Guru Trade 7 App पर ट्रेडिंग कैसे करें
अगर आपको Guru Trade 7 App से पैसे कमाने है तों आपको यहाँ रियल ट्रेडिंग करनी होंगी और रियल ट्रेडिंग के लिये आपको पैसे Add करने होंगे जिसकी पूरी प्रोसेस हमने ऊपर दी गई है। इस App की खासियत यह है की आप इस App के माध्यम से दुनिया भर की 50 से अधिक Currency और Asset में ट्रेड कर सकते है। यहाँ आपको ट्रेडिंग करने के लिये न्यूनतम ₹20 की जरूरत होंगी।
Guru Trade 7 App में ट्रेडिंग शुरू करने के लिये सबसे पहले आपको App को ओपन करना होगा। यहाँ आपको Trade के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। यहाँ आपको सबसे ऊपर Asset का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के साथ ही आप यहाँ विभिन्न Asset को देख पाएंगे, आपको जिस Asset से ट्रेड करना है उसे आपको सिलेक्ट कर लेना है।
यहाँ आप जैसे ही ट्रेड करने के लिये अपनी Asset को सिलेक्ट करते है आपके सामने उस Asset का एक ग्राफ खुल कर आ जायेगा जोकि लगातार ऊपर या निचे की ओर जाता हुआ दिखेगा। यहाँ आपको ट्रेडिंग करने के लिये Technical Analysis का प्रयोग करना होगा और ये अंदाजा लगाना होगा की ये ग्राफ किस डायरेक्शन में जायेगा।
यहाँ आप ग्राफ पर अंदाजा लगाने से पहले Invest वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के अपनी ट्रेडिंग अमाउंट सिलेक्ट कर लीजिये, ये वो अमाउंट है जिससे आप अपना ट्रेड लेंगे। अमाउंट सिलेक्ट होते ही आपकी ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।
यहाँ आपको और दो बटन देखने को मिल जायेंगे। अगर आपको लगता है ग्राफ ऊपर की और जायेगा तों आपको यहाँ Call ऑप्शन की सिलेक्ट करना है और अगर आपको लगता है की ग्राफ निचे की और जायेगा तों आपको यहाँ Put ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
मान लीजिये की अगर आपको लगता है की ग्राफ ऊपर की और जायेगा और अपने Call ऑप्शन को सिलेक्ट किया है तों यहाँ अगर ग्राफ आपके चुने हुए ट्रेड पॉइंट से ऊपर की और जाता है तों इस स्थिति में आपको Profit होगा, और अगर ग्राफ आपके चुने हुए ट्रेड पॉइंट से निचे की और जाता है तों आपको Loss होगा।
अगर आपको यहाँ Profit होता है तों invest की गई राशि का 70 से 80 प्रतिशत Profit आपको प्राप्त होगा। यहाँ अलग – अलग Asset पर Profit कमीशन भी अलग निर्धारित किया गया है।
तों कुछ इस तरह आप Guru Trade 7 App पर बड़ी आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है और एक सही अंदाजा लगा कर पैसे कमा सकते है।
क्या आप Game खेल कर पैसा कमाने की इच्छुक है तो आपको हमारा “MPL Se Paise Kaise Kamaye (NEW 2024) – पूरी जानकारी” आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमने आपसे MPL App पर गेम खेल कर पैसे कमाने की पूरी जानकारी दी गई है।
Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाये
Guru Trade 7 App में पैसे कमाने का मुख्य झरिया ट्रेडिंग ही है। यहाँ आपको ट्रेडिंग करने के लिये अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको ट्रेडिंग करने के लिये कुछ राशि इसमे Add करनी होंगी जिसकी मदद से आप इस App में ट्रेडिंग कर पाएंगे।
पैसे Add करने के बाद यहाँ आपको 50 से अधिक Currency और Asset के ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे जहा आप अपना पैसा लगा कर Profit प्राप्त कर सकते है। यहाँ आपको पूर्ण रूप से अपने Technical Analysis पर निर्भर रहना होगा और अंदाजा लगाना होगा की ग्राफ किस डायरेक्शन में जायेगा। अगर आपका अंदाजा सही निकलता है तों आपको यहाँ Profit होगा। यहाँ आपको आपके Profit की 70 से 80 प्रतिशत राशि प्राप्त होती है। जोकि काफी अच्छी बात है।
Guru Trade 7 App में ट्रेडिंग के द्वारा जो भी Profit आपको मिलता है असल में वही आपकी कमाई होती है। अगर आप ट्रेडिंग में अच्छा खासा अनुभव रखते है तों आप इस App के झरिये अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
यहाँ हम आपको बता दे की ट्रेडिंग में जोखिम बहोत होता है तों शुरुआत में अगर आपको ट्रेडिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है तों केवल ₹20 की धन राशि से ही अपना ट्रेड ले ताकि आपको Loss होने की स्थिति में ज्यादा राशि ना गवानी पड़े।
Guru Trade 7 App से पैसे कैसे निकले
Guru Trade 7 App से आप अपने कमाये गये पैसे बड़ी आसानी से Withdraw कर सकते है। यहाँ हम आपको बता दे की इस App से पैसे निकाल ने के लिये आपका रियल अकाउंट होना बहोत जरूरी है और उसमे आपके पास कम से कम ₹300 की राशि होनी चाहिये तभी आप अपनी कमाई गई राशि को Withdraw कर सकते है। यहाँ आपको पैसे निकल ने के लिये UPI और बैंक ट्रांसफर के ऑप्शन देखने को मिल जाते है। Guru Trade 7 App से पैसे निकाल ने की पूरी प्रोसेस हमने आपको निचे बताई है उसे आप फॉलो करें –
– सबसे पहले आपको Guru Trade 7 App को ओपन करना होगा।
– यहाँ आपको सबसे निचे Me ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
– अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होंगी यहाँ आपको Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करना है।
– अब यहाँ आपको जीतनी राशि निकालनी है वो राशि Withdraw Amount वाले ऑप्शन me भरनी है।
– अब आप UPI या बैंक ट्रांसफर में से जिस ऑप्शन के द्वारा पैसे withdraw करना चाहते हे उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
– अब यहाँ आपको पेमेंट ऑप्शन द्वारा दी गई सभी डिटेल्स को भरना है, जैसे की आपको जिस बैंक में अपनी राशि withdraw करनी है उस बैंक का नाम, IFSC कोड, अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम इत्यादि आपको सही से भरना होगा।
– अब पूरी डिटेल्स सही से भरने के बाद आपको निचे Withdraw Request पर क्लिक करना होगा।
– अगले 72 घंटो के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आपके चुने हुए पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे।
इस तरह आप Guru Trade 7 App से अपने कमाये हुए पैसे बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर या withdraw कर सकते है।
Guru Trade 7 App Contact Information
अगर आप Guru Trade 7 App से संपर्क करना चाहते है। तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से एसा कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी हमने निचे दी गई है।
Guru Trade 7 App Review
Guru Trade 7 App के बारे में इस App के रियल यूज़र क्या कहते है जरा ये भी जान लेते है।
FAQs
Guru Trade 7 Legal in India?
हाँ, Guru Trade 7 App अभी तक इंडिया में लीगल मानी जा सकती है लेकिन आपको इस App से दूर रहना है क्योंकि ये App SEBI रजिस्टर App नहीं है और कई बार गवर्नमेंट ने भी इस App में पैसे ना डालने के लिये कहा है।
Guru Trade 7 is Safe or Not?
जी नहीं, Guru Trade 7 App ट्रेडिंग करने के बिलकुल भी सेफ नहीं है और इस App को इंडियन गवर्नमेंट ने भी ओथॉरिटी नहीं दी है।
Guru Trade 7 Founder?
Guru Trade 7 App के फाउंडर के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
Guru Trade 7 App में कितने पैसे से आप ट्रेड कर सकते है?
Guru Trade 7 App में आप न्यूनतम ₹20 से ट्रेड कर सकते है।
Guru Trade 7 App से आप कितने पैसे निकल सकते है?
Guru Trade 7 App से आप न्यूनतम ₹300 निकल सकते है।
Guru Trade 7 App कस्टमर केर डिटेल्स क्या है?
अगर आपको Guru Trade 7 App से कोई भी शिकायत है तों आप निचे दिए गये ईमेल Id से संपर्क कर सकते है –
ईमेल – support@gurutrade7.com
या फिर आप Guru Trade 7 App के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर से भी संपर्क कर सकते है।