[2025] M Stock Kya Hai in Hindi? M Stock Charges | M Stock Review

M Stock Kya Hai In Hindi 2025 – जैसे जैसे समय बीत रहा है लोगो को शेरमार्किट से पैसे कमाने के बारे में दिलचस्पी बढती ही जा रही है। ऐसे में जब लोखड़ौन आया तब बहोत से ऐसे लोग थे जिन्होंने अपनी जॉब गवाई थी ऐसे में सभी लोग शेयर मार्किट से पैसे कमाने की होड़ में लग गये थे। तभी से नये नये ट्रेडिंग प्लेटफार्म का जन्मदिन हुआ पहले के दौर में अगर आपको शेयर मार्किट में पैसा लगाना हो तों उसका प्रोसेस आज के मुकाबले बहोत ही जटिल और कठिन था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अभी आप शेयर मार्किट में आपने मोबाइल से घर बैठे ट्रेडिंग कर सकते है यहाँ आपको किसी भी ब्रोकर एजेंट का साहता नहीं लेना पडता है। जैसे लोगो की तादात शेयर मार्किट में बढ़ी वैसे ही सभी ब्रोकर जैसे की Angle One, Zerodha, Paytm Money etc सभी अपने प्लेटफार्म को बहेतर बनाने लगे ऐसे में एक नया ट्रेडिंग प्लेटफार्म आया वो अपने ग्राहकों को सभी सुविधा देने के साथ ही वो एक वन टाइम चार्ज लेके आपको ब्रोकरेज फ्री ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है और ये प्लेटफार्म और कोई नहीं बल्कि “M Stock” है। आज हम इसी ट्रेडिंग प्लेटफार्म के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे तों आप इस लेख में अंत तक बने रहे।

M Stock प्लेटफार्म एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जो ट्रेडर्स को ब्रोकरेज फ्री ट्रेडिंग की सहूलियत प्रदान करता है जिसके चलते ट्रेडर्स अनगिनक ट्रेड ले सकते है और इसी वजह से M Stock आज शेयर मार्किट में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपके भी मन में अब M Stock के बारे में कई सवाल उमड़ रहे होंगे जैसे की “M Stock Kya hai? M Stock Kya Hai In Hindi?, M Stock App Review, M Stock App Real Or Fake, M Stock Kaisa App hai, M Stock Kya Hota Hai, M Stock Review in Hindi, M Stock Company Details, M Stock par Account Kaise Banaye? M Stock Demat Account Close कैसे करें इत्यादि।

Main Banner

यदि आपके मन में M Stock के charges से जुड़े कोई सवाल है जैसे की M Stock Option Charges, M Stock Pledge Charges, M Stock Hidden Charges, M Stock Maintainace Charges, M Stock MTF charges इत्यादि के जवाब आपको इस लेख में मिल जायेंगे।

M Stock ट्रेडिंग प्लेटफार्म मिराई एसेट द्वारा संचालित है।

M Stock Is Real Or Fake?

M स्टॉक एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जो ब्रोकरेज फ्री ट्रेडिंग की सहूलियत देता है जिसके चलते कई लोगी के मन में ये सवाल आना लाज़मीं है की M Stock Real Or Fake?

इस सवाल के उत्तर में हम आपको बता दे की M Stock एक भरोसेमंद ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जो मिराई एसेट द्वारा संचालित है। मिराई ऐसेट ट्रेडिंग की दुनिया में एक जाना माना नाम है। M Stock आपको वन टाइम चार्ज करके आपको लाइफ टाइम ब्रोकरेज फ्री की सहूलियत देता है जो एक बहोत बड़ी बात है। यहाँ ट्रेडर्स को अपना अकाउंट ओपन करते समय ₹999 पे करने होंगे जिसके चलते वो लाइफ टाइम फ्री ट्रेडिंग कर पाएंगे। तों आइये अब M Stock App के बारे में विस्तार से जान लेते है।

क्या वाकई में 999 रुपये देने से M Stock में कोई चार्ज नहीं लगेगा?

जी नहीं, ऐसा नहीं है। जब आप M Stock में अकाउंट ओपन करते है तब आपको ₹999 में सिर्फ ब्रोकरेज  फ्री की सहूलियत मिलती है जिसके चलते आप अनगिनक ट्रेड ले सकते है जिसमे आपको ब्रोकरेज पे नहीं करनी होंगी बस आपको गवर्नमेंट द्वारा लिये जाने वाले टैक्स ही चुकाने होंगे लेकिन आपको अपना M Stock मेन्टेन रखने के लिये पर क्वाटर ₹120 का भुगतान करना होगा जोकि सालाना ₹480 होता है।

अगर आपको M Stock में ब्रोकरेज के साथ साथ AMC भी फ्री करवाना है तों उस स्थिति में आपको ₹2398 का भुगतान करना होगा जिससे आप M Stock पर बगैर ब्रोकरेज और AMC से ट्रेडिंग का लुफ्त उठा सकते है यहाँ आपको हम बता दे आपको सिर्फ गवर्नमेंट के द्वारा लगाए जाने वाले टेक्स का भुगतान करना होगा।

यदि आप थोड़े और पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारा Rozdhan App से पैसे कैसे कमाये (Daily 500 से 800 रुपये) वाला आर्टिकल जरूर पढ़ सकते है

M Stock Company Details | M Stock Details

App nameM Stock
Owner Mirae Asset Capital Markets (India) Pvt. Ltd
M Stock SEBI Registration Number– SEBI Stock Broker Registration No.: INZ000163138
– SEBI Merchant Banking Registration No.: MB/INM000012485
– SEBI Research Analyst Registration No.: INH000007526
– SEBI DP Registration No: IN-DP-589-2021
– AMFI Registered Mutual Funds Distributor: ARN-188742 and CIN: U65990MH2017FTC300493
M Stock Share Price
M Stock Toll Free Number Or EmailTel No: – 18002100818
email: help@mstock.com
Registered & Correspondence Address:1st Floor, Tower 4, Equinox Business Park, LBS Marg, Kurla (W), Mumbai – 400 070. Tel No: 022- 41887711

M Stock Kya Hai In Hindi ?

दोस्तों यदि आपको भी M Stock kya hai? M Stock Kaisa App Hai? M Stock Kya Hota Hai?   जैसे सवाल आते है इस लेख में बने रहे आपको इन सारे सवालों के जवाब प्राप्त हो जायेंगे।

M Stock एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसको मिराई ऐसेट द्वारा संचालित किया जा रहा है। मिराई ऐसेट (Mirae Asset Capital Markets (India) Pvt. Ltd) भारतीय ट्रेडिंग में एक जाना माना नाम है इस लिये आप इस App पर पूर्णरूप से भरोसा कर सकते है। M Stock में आपको अपना डीमेट अकाउंट ओपन करने पर विविध क्षेत्रो में निवेश करने की सहूलियत मिलती है जैसे की शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, फ्यूचर एंड ऑप्शन, इतिएफ, करंसी ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश कर सकते है।

अगर बाकी ट्रेडिंग प्लेटफार्म की बात करें तों वहां आपको ट्रेडिंग करने के बदले ब्रोकरेज और अन्य चार्जेस चुकाने पड़ते है लेकिन M Stock ये  दावा करता है की यहाँ आपको केवल एक ही बार चार्जेस चुकाने है और आपको लाइफ टाइम तक कोई ब्रोकरेज या अन्य चार्जेस चुकाने नहीं  होंगे। यहाँ आपको अकाउंट बनाते समय केवल एक बार ₹999 का भुगतान करना होगा उसके बाद लाइफ टाइम तक कोई ब्रोकरेज चुकाने की जरूरत नहीं होंगी।

यहाँ हम आपको बता दे M Stock में अकाउंट ओपन करने की प्रकिया भी बहोत सरल है। केवल 5 मिनट में आप अपना अकाउंट ओपन करवा सकते है। यहाँ आपको पहले की तरह कोई ऑफलाइन डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं करने है सारा काम ऑनलाइन ही होता है जिसके चलते आप बड़ी आसानी से यहाँ अपना अकाउंट ओपन करवा सकते है।

यहाँ आपकी जानकारी के लिये बता दे की M Stock की App Android एवं IOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। जँहा 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इस App को डाउनलोड किया हुआ है और 100 लाख से भी अधिक लोगो ने इस App को 4.2 की रेटिंग दी गई है।

M Stock Downloads and Rating

M Stock Charges In हिंदी

M Stock में अकाउंट ओपन करना बहोत ही सरल है। जैसा हमने आपको बताया है की सारी प्रकिया ऑनलाइन ही होती है साथ ही साथ इसमे आपको ब्रोकरेज फ्री मिलती है इसलिए ये आपके लिये एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

अगर आप M Stock में अकाउंट ओपन करावाना चाहते है तों इसके मुख्यरूप से दो प्लान्स उपलब्ध है –

(i) ₹999
(ii) ₹149

अगर आप ₹999 का प्लान पसंद करते है तों इसमे आपको लाइफटाइम ब्रोकरेज फ्री मिलेगी। यहाँ आप सभी सेगमेंट में ब्रोकरेज फ्री ट्रेडिंग का लुफ्त उठा सकते है।

अगर आप ₹149 का प्लान पसंद करते है तों इसमे आपको सभी ट्रेड पर अन्य प्लेटफार्म से कम चार्जेस चुकाने पड़ेंगे। यहाँ आपको इंट्राडे, फ्यूचर एंड ऑप्शन में पर ऑडर ₹20 चुकाने होंगे।

M Stock Hidden Charges क्या है?

वैसे तों M Stock पर अगर आप ₹999 का प्लान पसंद करते है तों आपको लाइफटाइम तक कोई ब्रोकरेज पे नहीं करना होगा लेकिन आपको सालाना ₹480 का भुगतान M Stock AMC चार्जेस के रूप में करना होगा। अगर आप ये भुगतान भी नहीं करना चाहते है तों इस स्थिति में आप M Stock App में अपना प्लान अपग्रेड कर सकते है जिसमे आपको ₹999 के प्लान के ऊपर और ₹999 का भुगतान करना होगा जिससे आप सालाना ₹480 के AMC चार्जेस से भी मुक्ति पा सकते है। यही प्रकिया आपको ₹149 वाले प्लान में भी फॉलो करनी होंगी।

M Stock पर सालाना AMC चार्जेस का शुल्क देखा जाए तों इतना अधिक नहीं है अगर आप रेगुलर ट्रेडिंग नहीं करते है तों आपके लिये ₹999 वाला प्लान सबसे अच्छा और किफायती रहेगा लेकिन अगर आप रेगुलर ट्रेडिंग करते है तों इन परिस्थिति में आप अपने प्लान को अपग्रेड कर सकते है और सालाना AMC चार्जेस से भी मुक्ति पा सकते है।

M Stock Pledge Charges क्या है?

अगर हम M Stock Pledge Charges के बारे में बात करें तों यहाँ अगर आपने M Stock का AMC फ्री वाला प्लान पसंद किया है तों आपको M Stock Pledge Charge ₹25 पर आर्डर लगेगा और अगर अपने AMC के साथ वाला प्लान चुना है तों आपको ₹32 पर आर्डर का M Stock Pledge Charge चुकाना होगा।

M Stock Brokerage Charges In Hindi

M Stock भारतीय  ट्रेडिंग बाजार में एक क्रांति की तरह उभरा है। सभी ट्रेडर्स जो रेगुलर ट्रेडिंग किया करते है उनके लिये ये प्लेटफॉर्म कोई वरदान से कम नहीं है यहाँ आपको अपनी ब्रोकरेज फ्री करवाने का अवसर मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लेटफार्म पर अगर आप ₹149 वाला प्लान भी पसंद करते है तों इस स्थिति में भी आपको दूसरे ट्रेडिंग प्लेटफार्म की तुलना में कम ब्रोकरेज चार्जेस चुकाने पड़ेंगे जो की कुछ इस  प्रकार है –

ChargesM StockFull Service BrokerDiscount Broker
(Angel one, Zerodha, upstox)
Delivery0Upto 0.55%₹0 – ₹20
Intraday0Upto 0.19%₹10 – ₹20
Futures0Upto 0.05%₹10 – ₹20
ETF0Upto 0.55%₹0 – ₹20
MTF (eMargin)0Upto 0.55%₹0 – ₹20
Options0Upto ₹100₹10 – ₹20
Currency0Upto ₹25₹0 – ₹20
Mutual Fund00₹0
IPO0₹4₹20

यह चार्ज 999रु प्लान का है

M Stock E Margin Stock List

M Stock E Margin List

M Stock Download कैसे करे?

अगर आप M Stock App को इस्तेमाल करना चाहते है तों आप इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दे ये App Google Playstore एवं Apple Store पर भी उपलब्ध है। बस आपको अपने मोबाइल सिस्टम के मुताबिक Google या Apple store पर जाके “M Stock Trading App” सर्च करना है और आपके सामने इसका ऑफिसियल App दिख जायेगा। बस वहां आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा जिससे App आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

यदि आप M Stock के अन्य फीचर्स जैसे के M Stock E Margine Calaculator, M Stock Brokerage Calculator, M Stock Charges Calculator या M Stock E Margin Terms & Conditions के बारे में जानना चाहते है तों आप M Stock की ऑफिसियल वेबसाइट को भी देख सकते है। https://www.mstock.com/

यदि आप Probo App के बारे में जानना चाहते है और इस App से पैसे कमाने की इच्छुक है तो आप हमारा Probo App Real Or Fake? यह आर्टिकल जरूर पढ़े

M Stock App Review | M Stock Review In Hindi

M Stock के बारे में सोशल मीडिया में कई M Stock App यूज़र ने अपने रिव्यु साझा किये हुए है जो इस प्रकार है –

M Stock Review

M Stock App के फायदे

M Stock App के फायदे के विषय में बात करें तों –

– आप किसी अन्य ट्रेडिंग प्लेटफार्म से अपने शेयर्स बड़ी आसानी से इस प्लेटफार्म पर ट्रांसफर कर सकते है।
– अगर आप रेगुलर या रोजाना ट्रेडिंग करना पसंद करते है तों आपके लिये M Stock App एक बढ़िया प्लेटफार्म साबित हो सकता है।
– M Stock App काफी यूज़र फ्रेंडली App है इस App को कोई भी बड़ी आसानी से समझ और ऑपरेट कर सकता है।
– अन्य ट्रेडिंग प्लेटफार्म के मुकाबले यह बहोत कम फ्रीज़ होता है।
– सबसे बड़ी बात यह है की ये प्लेटफार्म अन्य ट्रेडिंग प्लेटफार्म के मुकाबले बहोत किफायती है यहाँ आपको ब्रोकरेज ना पे करने की सुविधा उपलब्ध है।
– M Stock App की सिक्योरिटी काफी अच्छी है।

M Stock Disadvantages

M Stock App की खामियों के बारे में बात करें तों –

– इस प्लेटफार्म पर आप अपने सुझाव नहीं साझा कर सकते है।
– इस App में आपको अन्य ट्रेडिंग App के मुकाबले एनालिसिन्ग अच्छा नहीं मिलेगा।
– इस App के माध्यम से अभी तक आप कोमोडिटी में ट्रेड नहीं कर सकते है।
– इस App का ₹999 वाला प्लान पूर्ण रूप से चार्ज फ्री नहीं है यहाँ आपको AMC चार्ज का भुगतान करना होगा।

M Stock Registration कैसे करे?

M Stock App पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी सरल है। यहाँ सबसे पहले आपको M Stock Zero Brokerage App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना होगा। उसके बाद जब आप ये App को ओपन करेंगे आपके सामने निचे दी गई image के मुताबिक स्क्रीन दिखाई देगी। यहाँ आपको “Open Account” बटन पर क्लिक करना है।

M Stock Log In

जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे आप M Stock की ऑफिसियल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उस OTP को आपको अगली स्क्रीन पर इंटर कर देना है।

ध्यान रहे यहाँ आपको वही मोबाइल नंबर इंटर करना है जिसके साथ आपका आधार कार्ड लिंक हो ताकि आगे चल कर आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

अब जो स्क्रीन आपके सामने आएगी यहाँ आपको अपनी PAN CARD डिटेल्स देनी है। साथ ही में आपको अपनी बर्थ डेट देनी होंगी जो की निचे दी गई image से आप पता लगा सकते है, और उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

M Stock PAN card Details

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है तों अगली स्क्रीन में आपको एक प्लान को चुनने कहा जायेगा यहाँ आपको अगर हम सलाह दे तों आपको ₹999 वाले प्लान को चुनना है जिसके चलते आपको लाइफटाइम कोई ब्रोकरेज देनी नहीं होंगी अब इसकी अगली स्क्रीन पर जाते है तों आपको सालाना लगने वाले AMC चार्जेस के बारे में भी पूछा जायेगा और अगर आप AMC चार्जेस को भी पे नहीं करना चाहते तों इस स्थिति में आपको और ₹999 का भुगतान करने बोला जायेगा। अगर आप ये भुगतान करते है तों आप लाइफटाइम तक निशुल्क M Stock App को यूज़ कर पाएंगे जँहा आपको नाही ब्रोकरेज पे करनी होंगी और नाही AMC चार्जेस पे करने होंगे। लेकिन अगर आप AMC चार्जेस को पे करना चाहते है तों आप इस स्क्रीन को स्किप करके आगे पेमेंट गेटवे की और बढ़ सकते है। यहाँ आपको सामने दिया गया पेमेंट पे कर देना होगा और आप M Stock App में ऑफिसियली जुड़ जायेंगे।


जैसे ही आप अपना पेमेंट कर देते है आपको अपने अन्य दोस्त या रिश्तेदारो को रेफेर करने के लिये कहा जायेगा। अगर आप इस स्क्रीन को स्किप करना चाहते है तों आप इसे कर सकते है और आगे की स्क्रीन पर जा सकते है।

आगे की स्क्रीन में आपको अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिये कहा जायेगा यहाँ आपको अपना मोबाइल केमेरा ऑन कर लेना है साथ ही में अपना लोकेशन भी एक्टिव कर लेना है और अपनी सेल्फी लेके अपलोड कर देनी है।

अब आगे की स्क्रीन में आपको अपना ऑटो जनरेटेड सिग्नेचर दिखेगा जोकि वो आपके नाम के अनुरूप होगा। अगर आप चाहे तों उसे अपने हिसाब से खुद कर सकते है।

अब आगे की स्क्रीन में आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा जिस अकाउंट से आप आपने M Stock ट्रेडिंग अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर या ट्रेडिंग के लिये फण्ड लेना चाहते है।

ध्यान रहे आप जो भी बैंक अकाउंट को चुने उसके 6 माह का आपको। बैंक स्टेटमेंट रेडी रखना होगा आपको App अपलोड करने के लिये पूछ सकता है।

अब आपको आप जिस बैंक अकाउंट को M Stock के साथ लिंक करना चाहते हो उसका IFSC CODE डालना होगा और अपनी बैंक को चुन लेना होगा। उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा। यहाँ आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डालने के साथ एक बार फिर से दी हुई सारी जानकारी दुबारा चेक कर ले और उसके बाद आगे बढे।

अब आगे की स्क्रीन में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा जैसे की आपके पिता या माता का नाम अगर आप शादीशुदा नहीं है तों अगर है तों आपकी पत्नी का नाम आपको डालना होगा। साथ ही साथ यहाँ आपको अपनी सालाना इनकम भी बतानी होंगी।

यहाँ आप जरूर से अपने नॉमिनी को ऐड करें यहाँ आपको तीन नॉमिनी अपॉइंट करने की सुविधा मिलती है साथ ही में आप यहाँ अपना ट्रेडिंग एक्सपीरियंस भी शेयर कर सकते है।

अब आगे की स्क्रीन में आपको अपना KRA वेरिफिकेशन करवाना होगा। अगर वो नहीं हुआ है तों आपको डिगीलॉकर की मदद से अपना एड्रेस वेरीफाई करवा लेना है।  अगर आपका करा हो चूका है तों आप सीधा आधार कार्ड की eKYC स्क्रीन पर री डायरेक्ट हो जायेंगे यहाँ आपको अपना आधार कार्ड e वेरीफाई करवा लेना है। जैसे ही आपका आधार कार्ड e वेरीफाई हो जायेगा आपका Demat Account M Stock में ओपन हो जायेगा।

अब आपके द्वारा दी गई सभी डिटेल्स को बैक एन्ड में M Stock के कर्मचारी जांचेगे और तक़रीबन 3 से 4 वर्किंग डे में आपका अकाउंट ऑफिसियलि ट्रेडिंग के लिये एक्टिव हो जायेगा।

M Stock Demat Account Login कैसे करे?

M Stock की App में अगर आप लोग इन करना चाहते है और गूगल पर जाके आप भी ये सवाल लिखते है जैसे की M Stock App me Log in Kaise Kare? M Stock Log In Page, तों सबसे पहले आपको ऊपर दर्शाये गये स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना Demate Account M Stock में ओपन करवा लेना है, और जैसे ही आपका account M Stock के कर्मचारियों द्वारा वेरीफाई किया जायेगा तों वो आपके दिए गये इ मेल Id पर आपकी लोग इन डिटेल्स और पासवर्स शेयर करेंगे। आपको उस डिटेल्स के हिसाब से पहली बार लोग इन कर लेना है और लोग इन करने के साथ ही अपना पासवर्ड अपने हिसाब से बदल लेना है। और जब दुबारा आप लोग इन करें तों अपने नये बदले हुए पासवर्ड से करें।

M Stock Delete Account Kaise Kare?

अगर आप M Stock Account Closer Online या M Stock Demat Account Close करवाना चाहते है, तों उसके लिये आपको M Stock की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके आपको अकाउंट क्लोजर फॉर्म मिल जायेगा आपको उस फॉर्म को भरना होगा और अपने अकाउंट को क्लोज करवाना होगा। आप यहाँ दिए गये वीडियो के माध्यम से भी अपना Demate account क्लोज करवा सकते है।

M Stock Refer And Earn In Hindi

M Stock refer and earn Process में आपको जब आप अपना account M Stock पर रजिस्ट्रेशन करवा रहे होते है तभी M Stock आपसे M Stock App को अपने दोस्तों और रिश्तेदारो को शेयर करने के लिये कहता है उसके लिये आपको उनका मोबाइल नंबर App में डालना होता है। जैसे ही आप उनका मोबाइल नंबर M Stock App में डालते है M Stock App के द्वारा उन मोबाइल नंबर पर मैसेज शेयर कर दिया जाता है और वो आपका रेफेर मेसेज होता है जिसके माध्यम से अगर कोई M Stock App में ज्वाइन करता है तों आपको पर रेफरल ₹555 की राशि दी जाती है जो की सीधा आपके demate account में जमा कर दी जाएगी। इस राशि को आप अपने ट्रेडिंग में भी यूज़ कर सकते है।

एक तरीके से देखा जाये तों M Stock Se Paise Kaise Kamaye का यह एक सबसे आसन तरीका है। बस आपको यहाँ अपना एक demate account ओपन करवाना है बस, और अपने दोस्तों और रिश्तेदारो को M Stock से अपनी लिंक द्वारा जुड़ने के लिये प्रेरित करना है। आप के लिंक से जितने भी लोग M Stock से जुड़ेंगे आपको उन सभी का रेफेरल कमीशन मिलेगा। अगर आप ट्रेडिंग में नये हो और ट्रेडिंग सिख रहे हो लेकिन आपको पैसे कमाना शुरू करना है तों शायद इस तरीके से आप ट्रेडिंग से भी कंही ज्यादा पैसा कमा सकते हो।

रेफेर के द्वारा आप जो भी इनकम प्राप्त करोगे वो सीधा आपके demate account में आएगी जिसे आप कभी भी अपने बैंक account में ट्रांसफर कर सकते हो। है ना यह एक आसन तरीका M Stock से पैसे कमाने का।

M Stock Withdrawal Charges In India

वैसे देखा जाये तों M Stock से अगर आप अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते है तों इसका कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज आपसे वसूला नहीं जाता है यही नहीं अगर आपने इनकम रेफेर कर के भी प्राप्त की हो उस स्थिति में भी आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज वसूला नहीं जायेगा।

M Stock से आप किसी भी समय अपना पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो लेकिन शर्त यही है की आपको वर्किंग डे में और ऑफिस ऑवरस में ही अपना पैसा withdraw करना होगा अन्यथा वो अगले वर्किंग डे को प्राप्त होगा।

M Stock Zero Brokerage Review

अगर आप M Stock Brokerage Plans, M Stock Par Password Kaise Banaye? या  M Stock Password Example से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तों आपको निचे दिए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखना होगा।

M Stock Contact Details

M Stock Contact Details

FAQs

M Stock Customer Care Email ID Kya Hai?

M Stock कस्टमर केर इ मेल ID help@mstock.com है।

M Stock is SEBI Registered?

जी हाँ, M Stock SEBI में रजिस्टर है।

M Stock Per Refer Kitna Paisa Deta Hai?

M Stock पर रेफेर करने का आपको ₹555 मिलता है।

What is the M Stock Customer Care Number?

M Stock कस्टमर केर नंबर 022- 41887711 है। यहाँ नंबर मुंबई संचालित उनकी ऑफिस का है।

M Stock Official Website Konsi Hai?

M Stock की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mstock.com है।

M Stock MTF Charges क्या है?

M Stock पर MTF चार्जेस 18% प्रति वर्ष से 24% प्रति वर्ष तक जा सकता है।

M Stock E Margin Charges Per Day कितना है?

M Stock में E Margin चार्जेस 0.027% पर डे है।

M Stock Maintenance Charges क्या है ?

M Stock पर अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज ₹999 वाले प्लान में ₹480 है और ₹149 वाले प्लान में आपको ₹999 लगेगा। अगर आप AMC चार्जेस पे नहीं करना चाहते तों आपको ₹999 वाले प्लान में और ₹999 का पेमेंट करना होगा और फिर आपको लाइफटाइम के लिये AMC चार्जेस पे नहीं करना पड़ेगा।

M Stock Account Opening Charges क्या है?

M Stock में अकाउंट ओपन करने का चार्ज आपके यूज़ पर निर्भर करता है अगर आप रेग्युलर ट्रेडिंग करते है तों आपको ₹999 वाला प्लान सही रहेगा और रेगुलर ट्रेडिंग नहीं करते है तों आप ₹149 वाले प्लान को पसंद कर सकते है और जानकारी के लिये आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।

Leave a Comment