RichIND Kya Hai in Hindi | RichIND is Real Or Fake [2024]

RichInd क्या है in Hindi – दोस्तों वैसे आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के अनगिनक तरीके आ चुके है और यही नहीं हर रोज हज़ारो लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के नये नये तरीके खोज भी रहे है। आज हम आपके सामने एक ऐसा ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका लेके आये है जिसके माध्यम से ना केवल आप अपनी लर्निंग भी बढ़ा सकेंगे और साथ में आप पैसे भी कमा सकेंगे।

जी हाँ दोस्तों इंटरनेट पर एक ऐसा प्लेटफार्म आ चूका है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन इ कोर्स करने के साथ साथ कोर्स को बेच कर भी पैसे कमा सकते है। इस प्लेटफार्म का नाम है RichIND। यह मुख्यरप से एक ऑफिलिएट प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन इ-लर्निंग कोर्स बेच कर के पैसे कमा सकते है।

इस लेख में हम आपसे RichIND प्लेटफार्म से जुडी सभी महत्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे, जैसे की RichIND Kya Hai In Hindi, RichIND se paise kaise kamaye, RichIND real or fake, RichIND real or fake in India. इन सभी मुद्दों पर आपको हम पूरी जानकारी देंगे तों इस लेख में आप अंत तक बने रहे।

RichIND Kya Hai In Hindi

RichIND क्या है?

RichIND मुख्यरप से एक ऑनलाइन इ लर्निंग प्लेटफार्म है जहा आपको बहोत सारे कोर्स देखने को मिल जायेंगे जिसे आप सिख साखते हो और साथ ही साथ RichIND आपको अपने एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने का भी अवसर देता है जिसके चलते आप इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध कोर्स को बेच कर पैसे भी कमा सकते हो।

यहाँ RichIND प्लेटफार्म की शुरुआत 1 सितम्बर 2022 को “यश  कुलश्रेष्ठा” द्वारा की गई थी। जिसका मुख्यालय उत्तरप्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में स्थित है।

इस प्लेटफार्म को अब तक 64400 स्टूडेंट ने ज्वाइन कर लिया है इतना ही नहीं 3 करोड़ से ज्यादा रुपये के कोर्स यहाँ पर बिक भी चुके है।

RichIND एक गवर्नमेंट सर्टिफाइड प्लेटफार्म है। RichIND ने गवर्नमेंट से MSME, ISO और GST सर्टिफिकेट भी प्राप्त किये हुए है।

हमने इस लेख में RichIND की तरफ से ऑफर किये जाने वाले सभी कोर्स की सूची दी गई है तों इस लेख में आप अंत तक बने रहे।

Richind Company Overview | Richind Company Details

RichIND के विषय में कुछ महत्वपूर्व जानकारी कुछ इस प्रकार है –

Company NameRichind
FounderYash Kulshrestha
Head OfficeFirozabad, Uttar Pradesh
Starting1 September 2022
ProductsE learning Courses
Package/Plan6 plan
Courses25+ courses available
Customer Care Number+91-7599067737, +91 6395350946
Emailrichindcare@gmail.com
Websitewww.richind.org

Richind Package And Courses Details

RichIND प्लेटफार्म मिलने वाले कोर्सेस कुछ इस प्रकार है जिसे आप सिख कर अपना करियर स्टार्ट कर सकते है –

Package/Plan NameCoursesOriginal PriceOffer Price
Starter Package– 5 Way to Make Money
– Affiliate Success Series
– Lead Generation
– Sales Mastery
₹499₹260
Intermediate Package– Free Starter Package
– Canva Mastery
– English Speaking
– Instagram Growth Mastery
– Video Editing Course
₹999₹512
Expert Package– Free Intermediate Package
– Digital Marketing
– Facebook Ads
– Google Adsense
– Youtube Mastery
₹2999₹1050
Master Package– Free Expert Package
– Attraction Marketing
– Communication Skills
– English Speaking
– Personality Development
– Public Speaking
– Win In Interview
₹5999₹2299
Brahmastra Package– Free Master Package
– Finance Mastery
– Stock Market
– website development course
₹10999₹4999
Premium Pro– Free Brahmastra Package
– CHAT GPT A.I
– Crypto Currency
– MS-EXCEL
₹20998₹9998

RichIND से पैसे कैसे कमाए? (RichIND se Paise Kaise Kamaye?)

RichIND से आप कोर्स करने के साथ साथ अच्छी इनकम भी जनरेट कर सकते है। RichIND से पैसे कमाने के मुख्यरूप से दो तरीके है –

1. अपनी रूचि के अनुसार स्किल बेज़ कोर्स करके पैसे कमाए
2. कोर्स को एफिलिएट करके पैसे कमाए

आइये अब इन दोनों तरीको को विस्तार से जान लेते है –

Course करके पैसे कमाए

RichIND एक ऐसा लर्निंग प्लेटफार्म है जंहा आपको 25 से भी ज्यादा कोर्स देखने को मिलेंगे जिसे आप ऑनलाइन कर सकते है और उसका सरकार मान्य सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है। जिसकी मदद से आप कंही अपनी स्किल के मुताबिक जॉब भी प्राप्त कर सकते है और अपना करियर बना सकते है।

यही नहीं यहाँ आप कोर्स कर के ऑनलाइन फ्रीलसिंग सर्विसिस भी प्रदान कर सकते है और अपनी स्किल को किसी और को सीखा कर के भी पैसे कमा सकते है।

Affiliate Se Paise Kamaye: अफिलिएट करके पैसे कमाए

यहाँ आपको एफिलिएट से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको अपनी रूचि के अनुसार कोर्स को खरीदना होगा और फिर आपको उसी कोर्स का एक रेफेरल कोड दिया जायेगा जिसे आप अपने रिश्तेदारो और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है अगर कोई भी आपके रेफेरल कोड के माध्यम से कोर्स को ज्वाइन करता है तों उसके बदले में आपको एक कमीशन अदा किया जायेगा।

यहाँ एफिलिएट से पैसे कमाने के कुल दो विकल्प उपलब्ध है 1. एक्टिव और 2. पेसीव

यहाँ एक्टिव विकल्प का मतलब है की अगर आप कोई कोर्स खरीदते हो और उसके रेफेरल कोड को शेयर करते हो और उसके माध्यम से कोई उस कोर्स को ज्वाइन करता है तों आपको जो कमीशन प्राप्त होगा वो आपकी एक्टिव एफिलिएट इनकम गिना जायेगा।

एफिलिएट की पेसीव इनकम का मतलब होता है की जिसे आप अपनी एफिलिएट लिंक या रेफेरल कोड शेयर करते हो और वो आपके रेफेरल कोड से ज्वाइन होता है और साथ ही साथ वो अपना रेफेरल कोड किसी ओर को शेयर करता है और उसके रेफेरल कोड से भी कोई ज्वाइन होता है तों उसका कमीशन भी आपको प्राप्त होगा। इस तरह से मिलने वाली इस इनकम को आप पेसीव इनकम मान सकते है।

चलिए जान लेते है कोनसा कोर्स बेचने से कितना कमीशन प्राप्त होता है

CoursesActive IncomePassive Income
Starter Package20020
Intermediate Package40040
Expert Package80080
Master Package1700170
Brahmastra Package3800380
Premium Pro7600760

चलिए अब जान लेते है RichIND प्लेटफार्म पर ज्वाइन या रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है।

RichIND पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

RichIND प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

1. RichIND पर रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट richind.Org पर जाना होगा।

2. यहाँ आपको कोर्स वाले सेक्सन पर जाना होगा और वहां दिए गये विभिन्न कोर्स के पैकेज में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा और साथ में दिए गये “Buy Now” पर क्लिक करना होगा।

3. जैसे ही आप “Buy Now” बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा यहाँ आपको आपकी जानकारी देनी होंगी।

4. रजिस्ट्रेशन पेज पर आके सबसे पहले आपको अपना नाम (Name), अपने शहर का नाम (Town/City), अपना मोबाइल नम्बर और अपना ईमेल अड्रेस देना होगा। साथ ही साथ RichIND प्लेटफार्म पर लोग इन करने के लिये आपको अपना पासवर्ड भी बना लेना होगा।

5. अभी Next पेज पर क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको अपना पेमेंट मोड़ सेलेक्ट करना होगा जिससे आप पेमेंट करना चाहते है।

6. यहाँ आप Next पेज पर क्लिक करके अपना पेमेंट अदा करने के बाद सीधा RichIND के अपने अकाउंट पेज पर चले जायेंगे।

Richind Registration

तों इस प्रकार से आप RichIND प्लेटफार्म पर ज्वाइन हो सकते है और अपना अकाउंट ओपन कर सकते है साथ ही साथ अपना कोर्स देख सकते है।

RichIND प्लेटफार्म पर लोगइन कैसे करें

RichIND प्लेटफार्म पर login करने के लिये आपको इस प्लेटफार्म पर रजिस्टर होना पड़ेगा।

रजिस्टर होने के लिये सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको आगे बाता दी गई है बस आपको उसी को फॉलो करते हुए रजिस्टर कर देना है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान आपको अपना पासवर्ड बनाने को कहा जायेगा तों यहाँ login करने के लिये आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड याद रखना है और उसीसे login करना है।

RichIND is Fake Or Real in Hindi

RichIND प्लेटफार्म के बारे में अगर आप भी इंटरनेट पर उसके रियल या  फेक की पुष्टि करना चाहते है तों यहाँ हम आपको बता दे की ये एक भरोसेमंद प्लेटफार्म है

RichIND एक ऐसा प्लेटफार्म है जँहा आप अपनी स्किल को यहाँ दिए गये कोर्स के माध्यम से बढ़ा भी सकते है और यही नहीं इसी कोर्स को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारो के साथ शेयर कर के भी पैसे कमा सकते है।

इतना ही नहीं यहाँ आपको कोर्स करने पर गवर्नमेंट सर्टिफाइड  सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यह प्लेटफार्म ISO, MSME और GST सर्टिफाइड प्लेटफार्म है।

RichIND Fake Or Real Reviews | RichIND Firozabaad Review

अभी तक RichIND प्लेटफार्म को काफी लोगो ने ज्वाइन किया हुआ है और इतना ही नहीं जिन लोगो ने यहाँ से एफिलिएट के माध्यम से पैसे कमाये हुए है उनकी जानकारी भी RichIND ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हुई है। अगर इन्ही जानकारी को उदाहरण के तौर पर आपसे साझा करू तों अंकित शेठ ने 2 लाख रुपये, शिवम कुमार ने 1 लाख रुपये, सचिन वर्मा ने 1 लाख रुपये और भावेश केशवाणी ने 3 लाख रुपये तक की कमाई की हुई है।

यही नहीं इस प्लेटफार्म से केवल लडको ने ही नहीं बल्कि लड़कियों ने भी अच्छी खासी कमाई की हुई है जो कुछ इस प्रकार है सोना यादव ने 50 हज़ार, प्रिया ने 50 हज़ार और छवि त्यागी ने 1 लाख तक की एफिलिएट इनकम प्राप्त की हुई है।

इन लोगो के उदाहरण देख कर शायद अब आपको यकीन हो गया जोगा की अगर ये लोग RichIND प्लेटफार्म से इतनी कमाई कर सकते है तों आप भी जरूर कर पाएंगे।

Conclusion / निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको RichIND के बारे में सभी आवश्यक जानकारी से अवगत करवाया है जैसे की RichIND kya hai?, RichIND se paise kaise kamaye?, RichIND par kaise register kare? RichIND me kitane course hai?, RichIND me kitane packages hote hai? RichIND Real or Fake?

हमें आशा है की RichIND Se Paise Kaise Kamaye? का उत्तर आपको मिल चूका होगा।

अगर अभी भी आपको इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल है तों आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अगर इस लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तों आप इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर सकते है।

और ऐसी ही पैसे कमाने से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारी वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे और इसे बुकमार्क कर के रखे।

FAQs

RichIND एक इ लर्निंग प्लेटफार्म है। जँहा आप कोर्स करके अपनी स्किल को डेवलप कर सकते है और साथ ही यहाँ दिए गये कोर्स को एफिलिएट कर के अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है।
RichIND एक भरोसेमंद प्लेटफार्म है जंहा आप अपनी स्किल को डेवलप करने वाले कोर्स करने के साथ उन्ही कोर्स को एफिलिएट के माध्यम से बेच कर एक अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है। इतना ही नहीं इस प्लेटफार्म ने ISO, MSME और GST सर्टिफिकेशन भी गवर्नमेंट की और से प्राप्त किया हुआ है।
हाँ, RichIND प्लेटफार्म एक गवर्नमेंट एप्रूव्ड प्लेटफार्म है। जिसको काफी स्टूडेंट ने ज्वाइन किया हुआ है और इसके माध्यम से पैसे भी कमाये है।
RichIND का हेडक्वार्टर फ़िरोज़ाबाद, उत्तरप्रदेश में आया हुआ है।
RichIND से पैसे कमाने के मुख्यरूप से दो तरीके है जिसके माध्यम से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। 1. कोर्स करके 2. एफिलिएट करके कोर्स को बेच कर

Leave a Comment