[2025] Terabox Se Paise Kaise Kamaye? (Terabox App से पैसे कैसे कमाए?)

Terabox App se Paise Kaise Kamaye – आज हम इस लेख में आपके सामने एक ऐसी App को रिव्यु करने वाले है जो नाकि एक ऑनलाइन स्टोरेज ड्राइव है बल्कि ये App आपको पैसे कमाने का भी एक मौका देती है। आप इस App के माध्यम से आप अपनी फ़ोन स्टोरेज को बढ़ा सकते हो बल्कि इस App से आप पैसे भी कमा सकते हो। तों चलिए आज हम जिस App को रिव्यु करने वाले है उस App का नाम “TeraBox App” है।

TeraBox App एक ऐसा ऑनलाइन स्टोरेज प्लेटफार्म है जो आपको अपनी फाइल्स स्टोर करने के लिये 1TB तक की स्टोरेज स्पेस देता है। जिसे मदद से आप अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है बल्कि उसे जब चाहे तब एक्सेस भी कर सकते है। यहाँ आप अपने डाक्यूमेंट्स जैसे की वीडियो, ऑडियो, फोटो सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को आप स्टोर कर सकते है।

TERABOX SE PAISE KAMAYE

Terabox App ना ही केवल आपको एक लार्ज स्टोरेज प्रदान करता है बल्कि आपको पैसे कमाने का भी मौका देता है। यहाँ अगर आप अपने स्टोर किये गये डाक्यूमेंट्स को अपने दोस्तों या आम जनता के साथ शेयर करते है और आपकी लिंक से उस डाक्यूमेंट्स को व्यू करने के आपको पैसे प्राप्त करवाये जाते है। यहाँ आपको 1000 व्यू पर $1 से लेके $5 तक मिल सकते है।

तों हम आपके सामने इस लेख में Terabox App के विषय में आपके मन में उठ रहे सवाल जैसे की Terabox App Kya Hai?, Terabox App Real Or Fake, Terabox App se Paise Kaise Kamaye?, Terabox App Download Kaise Kare?, Terabox App Review in Hindi, Terabox App se Paise kaise nikale? Terabox App Plans, Terabox App me register Kaise Kare इत्यादि सवालों के उत्तर विस्तार से देने के कोशिश करेंगे। इस लिये आप सभी इस लेख में अंत तक बने रहना होगा।

यदि आपको Game खेलकर पैसे कमाना पसंद है तो आप हमारा “MPL Se Paise Kaise Kamaye” आर्टिकल अवश्य पढ़े..

Terabox App Real or Fake?

Terabox App एक क्लाउड बेज़ डाटा स्टोरेज App है। यहाँ आप अपने पर्सनल डाटा को back up के रूप में स्टोर कर सकते है। इतना ही नहीं आप इस डाटा को जब चाहे जँहा चाहे तब एक्सेस कर सकते है।

Terabox App एक सिक्योर और भरोसेमंद डाटा स्टोरेज प्लेटफार्म है। यहाँ आपका डाटा किसी के भी साथ शेयर नहीं किया जाता है। आप इस App पर पूर्णरूप से भरोसा कर सकते है।

Terabox App Kya Hai in Hindi

Terabox App मुख्यरूप से एक ऑनलाइन स्टोरेज App है जहा आपको 1TB तक का स्टोरेज स्पेस देखने को मिल जायेगा। यहाँ आप आपने सभी डाक्यूमेंट्स, वीडियो और फोटोस को स्टोर कर सकते है।

Terabox App अन्य ऑनलाइन स्टोरेज प्लेटफाम जैसे की Google Drive, DropBox, OneDrive की तरह ही कार्य करता है। जँहा बाकि सारे प्लेटफार्म 5 से 15GB तक का फ्री स्टोरेज स्पेस प्रोवाइड करते है यहाँ Terabox App आपको 1026GB तक का स्टोरेज स्पेस प्रोवाइड करता है साथ ही साथ ये आपको पैसे कमाने का भी अवसर देता है।

Terabox App को जापान की एक कंपनी Flextech Inc द्वारा 2020 में develope किया गया था।

Terabox App Kaisa Hai?

Terabox App एक ऑनलाइन स्टोरेज App है जो आपको 1TB तक की स्पेस देता है जो की आपको अन्य कोई App नहीं दे पता है यही इस App की मुख्य खासियत है। अगर इस App के प्रमुख फीचर्स के बारे में बात करें तों ये आपको –

– 1TB तक की फ्री स्टोरेज देता है
– आप अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, वीडियो फ़ाइल और फोटोस को सुरक्षित यहाँ स्टोर कर सकते है
– जब चाहे जँहा चाहे आप इस App से अपने डाक्यूमेंट्स और अन्य फाइल्स को एक्सेस कर सकते है
– आसानी से अधिक डाटा ट्रांसफर स्पीड के साथ आप अपने डाक्यूमेंट्स और अन्य फाइल्स को Download और Upload कर सकते है
– अन्य App की तरह इस App में आपको डाक्यूमेंट्स ढूंढ़ने में दिक्कत का सामना नहीं करना होगा यहाँ आप बड़ी आसानी से अपने फाइल्स और जरूरी डाक्यूमेंट्स को ढूंढ़ सकते है।

Terabox App Download कैसे करे?

Terabox App Download करना बहोत ही आसान है। Terabox App को download करने के लिये आपको गूगल प्लेस्टोर में जाके Terabox App को सर्च करना है। आपके सामने जो App आएगा उसको आपको Download कर लेना है।

Terabox App को आप गूगल सर्च से भी Download कर सकते थे अगर आप गूगल पर जा के Terabox Apk Download, Terabox App Download latest version, Terabox App Download kaise kare?, Terabox Download Apk जैसे टर्म को सर्च करते है तों आपके सामने Terabox App की ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलेगी यहाँ आपके भी आप इस App को Download कर सकते है।

Terabox Registration कैसे करे?

अगर आपने Terabox App को download कर लिया होगा तों अब आपको इस App में रजिस्टर करना होगा जिसका प्रोसेस बहोत ही आसान है। Terabox App में रजिस्टर करने के लिये आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

– सबसे पहले Terabox App को ओपन कर लीजिये
– अब आपके सामने Google, Facebook, ईमेल और Mobile number जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आप अपनी सहूलियत या पसंद के अनुसार इन सब मेसे किसी एक का चयन कर सकते है।
– ऊपर दिए गये रजिस्टर प्लेटफार्म मेसे अगर आपने किसी एक का चयन कर लिया होगा तों आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड कर दिया जायेगा उसे अब आपको इंटर करना होगा और अपना पासवर्ड डालना होगा जिससे आप लोग इन कर सकेंगे।
– जैसे ही आप OTP को इंटर कर लेंगे आपका Terabox App में रजिस्ट्रेशन/ अकाउंट ओपन हो जायेगा।

अब आप इस App का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Terabox App Login कैसे करे?

Terabox App में अगर आपने रजिस्टर कर लिया है तों इस App में  लोग इन करना बहोत आसान है। यहाँ आपको Terabox App को ओपन करना है अब यहाँ आपने जिस प्लेटफार्म से रजिस्टर किया है यानी ईमेल या मोबाइल नंबर से उसे डालना है, और रजिस्टर प्रोसेस के दौरान जो पासवर्ड आपने बनाया होगा वो डालना है। जैसे ही आप ये सब डिटेल्स फील कर देंगे और इंटर प्रेस करेंगे या लोग इन सिलेक्ट करेंगे तों आप Terabox App में लोग इन हो जायेंगे।

Terabox App Login Problem फिक्स कैसे करे?

कभी कभी Terabox App में लोग इन करने पर यह App ओपन होने में या चलाने में बहोत स्लो अनुभव करावती होंगी, या ओपन ही नहीं हो पर रही होंगी तों इसका एक सामान्य कारण यह हो सकता है की इस के सर्वर पर लोड अधिक मात्र में बढ़ गया हो साकता है। दिन प्रतिदिन इस App की बढ़ रही लोकप्रियता की वजह से इस App में यूज़र बढ़ रहे है और इसी वजह से इसके सर्वर पर भी लोड अधिक हो जाता है इन परिस्थिति में आपको गभारने की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है केवल आपको इस App को कुछ समय के लिये बंध कर देना चाहिये और इस App के जमा हुए Cache फाइल्स को अपने फ़ोन मेसे डिलीट कर देना चाहिये जिसके चलते यह App दुबारा से कार्यरत हो जाएगी।

अगर फिर भी यह App ओपन होते ही हैंग या ओपन होने में समय ले रही है तों इन परिस्थिति में आप चेक कर ले की इस App में कोई अपडेट तों नहीं आई है ना अगर ऐसा है तों आप इस App को अपडेट कर ले और दुबारा से ओपन कर के चेक कर ले इस बार आपकी App ठीक से परफॉर्म करने लगेगी या फिर आप इस App को फाॅर्स क्लोज कर के भी इस App को रीस्टार्ट कर चेक कर सकते है।

अगर ऊपर दर्शाये गये उपायों के बाद भी अगर आपको Terabox App कार्य करने में दिक्कत दे रही है तों आपको इसके कस्टमर केयर पर कांटेक्ट कर लेना ही हितावह होगा।

अगर आप इस App में लोग इन कारणनी का पासवर्ड भूल गये है तों इस App में आपको Forget Password का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा, यहाँ दी गई इंस्ट्रक्शन को आपको फॉलो करना है और दुबारा अपना नया पासवर्ड जनरेट कर के इस App में लोग इन हो पाएंगे।

Terabox Se Paise Kaise Kamaye? (In Hindi)

अगर आप Terabox App को पहेली बार यूज़ कर रहे होंगे तों शायद आपको ये पता नहीं होगा की यह App आपको पैसे कमाने का भी मौका देती है। आपको इस App दिए गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और आप इस App से पैसे कामनाये शुरू कर देंगे। Terabox App से पैसे कमाने के लिये आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना  है –

– सबसे पहले आपको इस App को ओपन कर लेना होगा।
– फिर ऊपर लेफ्ट side कार्नर पर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक करना है।
– जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको निचे webmaster करके ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
– यहाँ आपको 4 प्लान्स देखने को मिलेंगे जिसकी मदद से आप इस App से पैसे कमा सकते है।
– आपको इन 4 मेसे किसी एक प्लान को पसंद कर लेना है और उस पर काम करना शुरू कर देना है।
– जैसे जैसे आप उन प्लान में दीये गये सूचनो के अनुसार काम करेंगे तों आपको उससे मिली हुई कमाई दिखाई देंगी। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Terabox Plans क्या है?

Terabox App से पैसे कमाने के मुख्य 4 प्लान उपलब्ध है जो कुछ इस प्रकार है –

TERABOX PLANS

– Video Plays Plan
– Earn From Ads And Premium
– New Users Plan
– Paid Content

तों चलिए अब इन चारो प्लान्स के बारे में बारी बारी जान लेते है।

Video Plays Plan:

इस प्लान में मुख्यरूप से आपको एक वीडियो लिंक अपने दोस्तों या रिश्तेदारो या किसी ग्रुप में शेयर करनी होंगी। जितने लोग आपकी उस लिंक से उस वीडियो को देखेंगे आपको उसके पैसे दिए जायेंगे।

यहाँ आपको 1000 व्यूज के $1.3 दिए जाते है। इस लिये जितने लोगो को आप इस वीडियो लिंक को शेयर करेंगे आपको उतने पैसे प्राप्त होंगे।

Earn from Ads and Premium:

इस प्लान के अंतर्गत आपको जो लिंक शेयर करने के लिये दी जाएगी उस लिंक पर अगर कोई यूजर क्लिक करता है और उसको जितने Ads दिखाए जायेंगे उसको पैसे आपको मिलेंगे और अगर उस लिंक के माध्यम से कोई यूज़र Terabox App की Premium मेम्बरशिप लेता है तों उसका 50% तक कमीशन आपको मिल सकता है।

New Users Plan:

इस प्लान में आपको नये यूजर को ज्वाइन करवाना होगा। जिसके लिये आपको किसी फ़ाइल की लिंक शेयर करनी होंगी और उस लिंक के माध्यम से अगर कोई नया यूजर Terabox App को ज्वाइन करता है तों आपको उसके पैसे मिलेंगे।

यहाँ आपको हरेक ज्वाइन हुए यूज़र के $0.13 दिए जायेंगे। इस लिये आप अपनी लिंक से जितने नये यूजर को ज्वाइन करवाते है आपको उतने पैसे अदा किये जायेंगे।

Paid Content:

इस प्लान में आपको यूज़र को कोई Paid Content या सर्विस को प्रोवाइड करवाना होगा। जिसके यूज़ करने से पहले वो आपको पैसे पे करेंगे।

जब वो यूज़र पैसे पे करेगा तब जाके वो कंटेंट को देख पायेगा अन्यथा वो कंटेंट लॉक रहेगा।

TeraBox के मुख्य फीचर्स

Terabox App के कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार है –

– सबसे पहले ये App आपको 1TB तक की फ्री ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज स्पेस देता है जँहा आप अपना लार्ज डाटा स्टोर कर सकते है।
– इस App में स्टोर किया हुआ आपका डाटा आप जँहा चाहे और जब चाहे इसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से एक्सेस कर पाएंगे बस आपको आपका यूजर नाम और पासवर्ड याद रहना चाहिये।
– ये आपको Auto बैकअप की सहूलियत अदा करवाता है। जिसके चलते आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल का डाटा बैकअप कर सकते है। जिसके लिये यहाँ इस App में आपको डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड अच्छी खासी मिल जाएगी।
– इस App में आप बड़ी आसानी से किसी भी फ़ाइल को ढूंढ सकते है, यह फीचर्स अन्य स्टोरेज App के मुकाबले काफ़ी बढ़िया देखने को मिल जायेगा।
– इतना ही नहीं यह App को पैसे कमाने का भी एक अवसर देती है जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर दी गई है।

क्या TeraBox सुरक्षित है?

जी हाँ बिलकुल, Terabox App एक भरोसेमंद और सुरक्षित ऑनलाइन डाटा स्टोरेज प्लेटफार्म है। यहाँ आप अपने पर्सनल डाटा को भी सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते है।

यहाँ बस आपको अपना पासवर्ड स्ट्रांग रखना होगा और टू वेरिफिकेशन सिस्टम को लगाना होगा ताकि आपका डाटा हमेशा सुरक्षित रहे और कोई अगर आपका डाटा देखने की या चुराने की कोशिश भी करें तों आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये और आप तुरंत उस पर एक्शन लेके अपने डाटा को सेफ कर सके।

Terabox App Kya Hai Review | Terabox App Review

अगर हम Terabox App के रिव्यु की बात करें तों यह बहोत ही कम समय में आपने अच्छे फीचर्स e कारण लोकप्रिय बन गई है। इस App में मिलने वाली 1TB की क्लाउड स्टोरेज इस App का मुख आकर्षण है। लेकिन हर App के कुछ फायदे होते है तों नुकशान भी, आइये अब जान लेते है इस App के फायदे और नुक्सान के बारे में –

TeraBox App के फायदे

– इस App में आपको 1TB तक की फ्री ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज देखने को मिल जाएगी जिसके माध्यम से आप अपने बड़ी साइज के डाक्यूमेंट्स को आसानी से स्टोर कर सकेंगे और आपके मोबाइल या कंप्यूटर की स्पेस भी सेव होंगी।
– इस App में स्टोर करने वाले डाक्यूमेंट्स को आप जब चाहे जँहा चाहे एक्सेस कर सकते है।
– इस App में मिलने वाली ऑनलोड और अपलोड स्पीड अन्य Apps की तुलना में काफी अच्छी है।
– इस App में आपको आटोमेटिक डाटा बैकअप की सुविधा मिल जाती है।
– इस App में आप अपना डाटा सिक्योर रख सकते है और यही नहीं आप इस App के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है।

TeraBox App के नुकसान

चलिए अब इस App के नुक्सान के बारे में जान लेते है –

– यह App आपको इतनी बड़ी 1TB तक की स्टोरेज प्रोवाइड करवा रहा है जिसके चलते हमेशा एक यूजर के मन में शंका बानी रहती है की इतनी बड़ी क्लाउड स्टोरेज स्पेस फ्री में कोई कैसे प्रोवाइड करावा सकता है और कंपनी की मुख्य आय का क्या सोर्स रहेगा। क्या ये आगे चल कर बंध तों नहीं हो सकती।
– इस App में आपको फ्री क्लड स्टोरेज के साथ ठेर सारी Ads भी देखने को मिल जाएगी जोकि एक पल के लिये हम इस App से तंग भी आ सकते है।
– इस App में आपको फ्री डाटा स्टोरेज मिलती है जिसकी वजह से यहाँ डाटा की Download और Upload स्पीड की बैंडविथ सिमित रखी जाती है।

तों इस प्रकार से हमने आपके सामने Terabox App के फायदे और नुक्सान के बारे में बता दिया है । अब इस App को download करके यूज़ करना आपकी जरूरती और प्रथमिकता पर निर्भर करता है।

अगर आपको ज्यादा स्टोरेज स्पेस के हमेशा से जरूरत रहती है तों आप इस App का इस्तेमाल जरूर कीजियेगा और अगर आप किसी सेंसिटिव डाटा को स्टोर करना चाहते है तों इस अवस्था में आप इस App का यूज़ टाल सकते है।

App like TeraBox

अगर आप Terabox App के नुक्सान को ज्यादा एहमियत देते है तों आप इस App के कुछ अल्टरनेटिव Apps का भी यूज़ कर सकते है। जँहा आपको TeraBox App की तुलना में कम स्टोरेज मिलेगी लेकिन आप बिना किसी Ads और सिक्योर डाटा स्टोरेज के साथ इन Apps का यूज़ कर सकते है। TeraBox App के अल्टरनेटिव Apps कुछ इस प्रकार है –

– Google Drive
– OneDrive
– DropBox
– Mega Drive
– iCloud

Conclusion /  निष्कर्ष

आज हमने इस लेख के माध्यम से Terabox App Kya Hai?, Terabox App ko Download Kaise kare?, Terabox App se paise kaise kamaye?, TeraBox Real Or Fake जैसे विभिन्न सवालों के जवाब देने की कोशिश की है। अगर आपके मन में इससे अतिरिक्त ओर कोई सवाल हो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है हम आपके सवालों के जवाब आपसे जरूर साझा करेंगे।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तों इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको किसी App के विषय में जानकारी चाहिये तों हमें कमेंट करके बता सकते है।

FAQs :

Terabox App Founder?

Terabox App को जापान की टेक कंपनी Flextech Inc. द्वारा Develope किया हुआ है।

Terabox App Good or Bad?

TeraBox App एक अच्छी App है क्योंकि इस App में आपको 1TB तक स्टोरेज को फ्री में यूज़ करने दिया जाता है।

Terabox App Safe Hai Ya Nahi?

Terabox App इस सेफ ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज App हे यहाँ आप अपना डाटा सेफली स्टोर और ऑपरेट कर सकते है।

Terabox App में वीडियो शेयर करने के कितने पैसे मिलते है?

Terabox App में आप विडिओ शेयर करके हर 1000 व्यूज पर $1 से $5 कमा सकते है।

Terabox App कहा की है?

Terabox App मुख्यरूप से जापान की है। वहां की एक जानीमानी टेक कम्पनी ने इस App को develope किया है है।

Leave a Comment